2 साल के अंदर ही अयोध्या एयरपोर्ट की छत से टपकने लगा पानी, ₹96 करोड़ में बना था

राम नगरी अयोध्या में ₹96 करोड़ की लागत से बनने वाले महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से महज 2 सालों के अंदर ही पानी टपकने लगा. इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद लोग इस प्रोजेक्ट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.

2 सालों में टपकने लगा पानी

राम नगरी अयोध्या में ₹96 करोड़ की लागत से बनने वाले महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट(अयोध्या एअरपोर्ट) की छत से महज 2 सालों के भीतर पानी टपकने की तस्वीरें सामने आई हैं. इसके बाद इस प्रोजेक्ट को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल को बनाने में करीब 96 करोड़ रुपए खर्च हुए. इसके निर्माण के बाद कई बड़े दावे किए गए लेकिन बारिश के बाद जो तस्वीरें सामने आईं, उसके बाद लोग कई सवाल खड़े कर रहे हैं.

उठ रहे सवाल

सवाल उठना इसलिए भी लाजमी हैं क्योंकि राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद वहां जो भी निर्माण कार्य हो रहे थे, उसकी क्वालिटी को लेकर ठेकेदारों और अफसरों को साफतौर से कड़े निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद अगर इस तरीके की तस्वीरें सामने आ रही हैं तो साफ है कि इन अफसरों ने निर्माण कार्य की बेहतर निगरानी नहीं की और सरकार की आखों में धूल झोंकने का काम किया.

इसके बाद ये भी कहा जा रहा है कि सरकार इस मामले में कड़े कदम उठाएगी और जिम्मेदार अफसरों पर एक्शन देखने को मिल सकता है.

अयोध्या एयरपोर्ट डायरेक्टर ने ये बताया

15 सितंबर को हुई बरसात के दौरान एअरपोर्ट टर्मिनल का ये वीडियो किसी यात्री के द्वारा बनाया गया. इस वीडियो में वो निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पर भी सवाल करता हुआ नज़र आ रहा है. इसे लेकर जब अयोध्या एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने अजीबों गरीब जवाब दिया.

अयोध्या एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार

उन्होंने कहा “बारिश का ही इंतजार हो रहा था, जब बारिश ख़त्म हो जाएगी तो इसे सही कर दिया जाएगा” अब इस बात के क्या मायने निकाले जाएं, फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि सरकार इसे लेकर क्या एक्शन लेती है.