पहले लड़की की आवाज में फोन पर बात की फिर गर्लफ्रेड बनकर प्रेमी से मिलने गया युवक… ऐसे की लाखों की ठगी

यूपी के अयोध्या से ठगी का एक अजीबोंगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स लंबे समय तक लड़की की आवाज में एक युवक से फोन पर बात करता रहा. इस दरमियान उसने उसने लाखों रुपए भी ऐंठ लिए. जब युवक ने उसे गर्लफ्रेड समझकर मिलने बुलाया तो वो लड़की बनकर उससे मिलने भी पहुंच गया.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

यूपी के अयोध्या में सोशल मीडिया के जरिए एक ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहीं के खजुरहट क्षेत्र के रहने वाले मनीष (बदला हुआ नाम) ने इंस्टाग्राम पर मुस्लिम लड़की के नाम से अपनी प्रोफाइल बनाई और फिर गुजरात के एक विवाहित मुस्लिम शख्स से बात करने लगा. धीरे- धीरे उसने उसे अपने जाल में फंसा लिया. मनीष लड़कियों की आवाज में बात करने में भी माहिर था.

उसने खुद को एक शादीशुदा महिला बताकर महीनों तक उससे मीठी- मीठी बातें करता रहा. इसी दरमियान उसकी युवक से फोन पर घंटों बात होने लगी. इसी बीच उसने गुजराती युवक से 40-40 हजार करके कई किस्तों में कुल 1.40 लाख रुपये भी ऐंठ लिए.

बुर्का पहनकर मिलने पहुंचा

इसके बाद गुजराती युवक ने मनीष से मिलने की इच्छा जताई और अयोध्या मिलने आ गया. मनीष इतना शातिर निकला कि वो बुर्का पहनकर उससे मिलने चला गया. मिलते वक्त भी उसने इस बात की थोड़ी सी भी भनक नहीं लगने दी कि वो एक लड़का है और फिर दोनों ने गुजरात पहुंकर शादी करने की भी बात पक्की कर ली.

GRP पुलिस ने खोल दी कलई

दोनों अयोध्या से गुजरात के लिए रवाना हो गए. लखनऊ रेलवे स्टेशन पर GRP पुलिस को संदिग्ध बुर्कानशीं क्रिमिनल की तलाश थी. इसीलिए पुलिसवाले खासतौर बुर्का पहने हुई महिलाओं पर नजर रख रहे थे. इसी लिए उन्होंने मनीष को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के लिए पुलिस ने जब उससे बुर्का हटाने को कहा तो उसके हांथ- पांव फूल गए.

इस पूरे घटनाक्रम के चलते उसकी असलियत सबके सामने आ गई. मनीष पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा कि सारी बातें पब्लिक डोमेन में न लाई जाएं. जिसके बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

मनीष के परिजनों ने लिखाई रिपोर्ट

इसी बीच गुजराती युवक को मनीष की हकीकत पता चल गई. फिर वो उससे 1.40 लाख रुपए मांगने लगा. दोनों के बीच इस बात पर सहमति बन गई कि वो पैसे वापस कर देगा. अब मनीष गुजरात के सांवर कांठा में रहकर शटरिंग का काम करने लगा ताकि अपने पैसे चुकता कर दे. इधर मनीष के परिवार वालों ने अयोध्या पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसे गुजरात में किडनैप कर 2.5 लाख रुपये की मांग की जा रही है.

कहानी में फिर नया ट्विस्ट

अयोध्या पुलिस ने इसे लेकर एक टीम गठित करके जांच शुरू की. गुजरात पुलिस के सहयोग से मनीष को सांवर कांठा से बरामद किया गया. इसके बाद ये पूरी कहानी सामने आ गई. इसके बाद दोनों पक्षों में पैसों के लेनदेन को लेकर सहमति बन गई और दोनों पक्षों ने कानूनी कार्रवाई न करने की गुजारिश की.