प्यार की अधूरी कहानी… ट्रैक पर मिला लड़के का शव तो प्रेमिका ने भी की सुसाइड की कोशिश
यूपी के बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहीं के रहने वाले एक युवक का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की के साथ लंबे समय से अफेयर चल रहा था. इसी बीच युवक का शव कैंट रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर पड़ा मिला. तो वहीं प्रेमिका ने भी सुसाइड करने की कोशिश की.

यूपी के बरेली में सुभाषनगर थाना क्षेत्र में एक खौफनाक घटना सामने आई है. यहीं की अंगूरी टांडा गांव के रहने वाले एक युवक का शव पास के रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई. मृतक का नाम सचिन गोस्वामी बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक उसका पिछले 10 सालों से पड़ोस की ही रहने वाली एक युवती से अफेयर चल रहा था. मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि युवती के परिजनों ने उसकी हत्या की है. वहीं प्रेमिका ने भी सुसाइड करने की कोशिश की. हांलाकि समय रहते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
परिवारवालों ने ये बताया
मृतक के भाई अनुज गोस्वामी की मानें तो मृतक का लंबे समय से पड़ोस की एक युवती से प्रेम- प्रसंग चल रहा था. वे दोनों शादी करना चाहता थे. लेकिन यह रिश्ता दोनों ही परिवारों को मंजूर नहीं था. युवती के परिजनों को जब यह पता चली तो उन्होंने लड़की की बेरहमी से पिटाई की.
आरोप है कि इसी वजह से मानसिक दबाव के चलते युवती ने अपने ही घर पर फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की. हांलाकि समय रहते आनन- फानन में परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. परिवारवालों ने बताया कि मृतक कारपेंटिंग का काम करता था.
ये हैं आरोप
मृतक के परिजनों ने युवती के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लड़की पक्ष के लोग कई बार उसे जान से मारने की धमकी दे चुके थे. आरोप है कि युवक की लाश मिलने के कुछ समय बाद युवती के परिजन मृतक के घर पर भी हमला करने पहुंचे. उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और घर में मौजूद महिलाओं की पिटाई भी की. इससे चलते पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस ने ये बताया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. CO सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि कैंट रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा होने की जानकारी मिली थी. शुरुआती तौर पर यह मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज करके जांच की जाएगी. इसमें जो भी बातें सामने आएंगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.