नवरात्रि में राजभवन में होगा कन्या पूजन, शामिल होगीं 251 सेवा बस्तियों की 5100 कन्याएं
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 5100 कन्याओं का पूजन करेंगी. ये कार्यक्रम राजभवन में 25 सितंबर को होगा. इसमें लखनऊ और आसपास की 251 सेवा बस्तियों की कन्याएं शामिल होंगी.

राजधानी लखनऊ में नवरात्रि के अवसर पर ‘प्रेरणा परिवार’ के द्वारा 25 सितंबर को राजभवन में 5100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा. इसमें लखनऊ और आसपास की 251 सेवा बस्तियों की कन्याएं शामिल होंगी. इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद रहेंगी. राज्यपाल कन्याओं को तिलक लगाकर और चुनरी भेंट करके उनका स्वागत करेंगी. कार्यक्रम की पूरी जानकारी प्रेरणा परिवार की अध्यक्ष गुंजित कालरा ने विश्व संवाद केंद्र में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान दी.
राज्यपाल करेंगी कन्या पूजन
प्रेरणा परिवार की अध्यक्ष गुंजित कालरा ने बताया कि इस आयोजन में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगी. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय और RSS के पूर्वी क्षेत्र प्रचारक अनिल भी मौजूद रहेंगे.
सामाजिक सद्भाव का संदेश
आयोजक संस्था के एक सदस्य प्रशांत भाटिया के मुताबिक ‘कन्या पूजन’ कार्यक्रम का मकसद सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना और समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने के लिए किया जा रहा है. प्रेरणा परिवार की सचिव शिखा भार्गव ने बताया कि प्रेरणा परिवार का लक्ष्य नई पीढ़ी को सनातन परंपराओं से जोड़ना है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के सभी त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति और आस्था के प्रतीक भी हैं.
शामिल होंगी सेवा बस्तियों की कन्याएं
राजभवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में जिन 5100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा, उनमें सभी सेवा बस्तियों की कन्याओं को शामिल किया गया है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सभी अतिथि इन कन्याओं के पैर धोएंगे. उन्हें भोजन कराएंगे और उपहार भी देंगे. सभी कन्याओं को चुनरी, प्रसाद, दक्षिणा, कॉपी, कलम और पुस्तकें दी जाएंगी.
राजभवन में होने वाले इस कार्यक्रम के जरिए मातृशक्ति के सम्मान और सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने का भी संदेश दिया जाएगा, जो कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत और नारी शक्ति के प्रति समाज के भाव को भी दिखाता है.