शादी के 7 दिन बाद ही नई नवेली दुल्हन ने कर दिया पति का कत्ल, प्रेमी के साथ ऐसे रची साजिश
उत्तर प्रदेश के बस्ती में शादी के महज सात दिन बाद दूल्हे अनीस की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि पत्नी रुखसाना ने अपने प्रेमी रिंकू कनौजिया के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा. प्रेम प्रसंग के चलते, परिवार द्वारा मना करने पर रुखसाना ने अनीस से शादी तो की, पर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली और गोली मारकर हत्या करवा दी.
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां शादी के महज सात दिन बाद ही दूल्हे का कत्ल कर दिया गया. पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, वो बेहद सनसनीखेज है. हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि दूल्हे की पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. रुखसाना ने शादी के सातवें दिन, पति अनीस की हत्या करा दी. हत्या के बाद मामले की परतें खुली. जांच में ये जानकारी सामने आई कि वो अपने ननिहाल के गांव में रहने वाले दूसरे समुदाय के लड़के से प्यार करती थी. युवक का नाम रिंकू कनौजिया. रुखसाना का मन था कि वो रिंकू कनौजिया से ही शादी करे.
परिजनों ने रुखसाना की नहीं सुनी और इस शादी से इनकार कर दिया. परिवार के न मानने के बाद उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत की साजिश रची. इसके बाद उसने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस को इसकी जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने रुखसाना और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया.
मर्डर की प्लैनिंग
एसपी अभिनंदन ने बताया कि रुखसाना पति के घर से ननिहाल महुआ डाबर चली गई थी. इसके बाद मर्डर की प्लैनिंग की गई और अगले ही दिन इस हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस को रुखसाना और रिंकू कनौजिया की कॉल डिटेल्स भी हाथ लगी जिससे इस पूरी गुत्थी को सुलझाया गया.
गोली मारकर की हत्या
रुखसाना और उसके प्रेमी रिंकू ने पति अनीस को रास्ते से हटाकर साथ रहने की साजिश रची थी. मिली जानकारी के अनुसार, जब करीब 28 वर्षीय अनीस देर शाम लौट रहा था, तब उसे रास्ता पूछने के बहाने से रोका गया. इसके बाद दो बाइक सवार ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. अनीस का अयोध्या मेडिकल कॉलेज में इलाज चला लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक बाइक सवार बदमाश हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो चुके थे. घटना की सूचना पाकर अनीस के परिवार वाले भी तुरंत वहां पहुंचे. इसी बीच, किसी व्यक्ति ने 112 नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी.