दिवाली पर रामलला के दरबार में सीएम योगी की हाजिरी, हनुमान जी का भी लिया आशीर्वाद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली की सुबह प्रभु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद वे मंदिर परिसर के बाहर मौजूद जनता का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया.

रामलला के दरबार में सीएम योगी

आयोध्या में भव्य दीपोत्सव के बाद रिकॉर्ड बनाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार की सुबह संकट मोचन हनुमानगढ़ी का दर्शन किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास से भी मुलाकात की. मंदिर पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ का पारंपरिक विधि से संतों और पुजारियों ने स्वागत किया.

हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे श्रीराम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रभु श्रीरामलला के दरबार में हाजिरी लगाई, आरती उतारी और मंदिर की परिक्रमा की. इसके बाद वे मंदिर परिसर से बाहर निकले तो श्रद्धालुओं ने जयघोष के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया और बच्चों को आशीर्वाद दिया.

प्रदेशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

अयोध्या प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखी व समृद्ध जीवन की कामना की. बता दें कि इस बार आयोध्या दीपोत्सव बेहद ही भव्य रहा है. इसमें दो रिकॉर्ड भी बनाए गए, जो गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज भी किए गए हैं.

आयोध्या दीपोत्सव में बन गए 2 रिकॉर्ड

रामनगरी अयोध्या में 26,17,215 दीये जलाए गए. इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव समारोह के दौरान बनाए गए दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाण पत्र लिए. यहां एक साथ सबसे ज्यादा लोगों वे ‘दीये’ जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया.

आज यहां दिवाली मनाएंगे सीएम योगी

बता मुख्यमंत्री आज गोरखपुर के वनटांगिया गांव तिनकोनिया नंबर 3 में दिवाली मनाएंगे. वह गांव के मुखिया राम गणेश के घर पर रंगोली के बीच दीप प्रज्वलित करेंगे. साथ ही वनटांगिया गांव के लोगों को संबोधित करेंगे और उन्हें उपहार देंगे. बता दें सीएम योगी हर साल गोरखपुर के वनटांगियां बस्ती में ही दिवाली मनाते हैं.