कन्नौज: गंगा नदी में नहाते वक्त में डूबी बेटी, बचाने गई मां की भी मौत
कन्नौज में गंगा नदी में नहाने गई मां-बेटी की एक साथ मौत हो गई. दोनों का शव घटनास्थल से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर मिला. इस हादसे की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया है. फिलहाल, दिवाली के दिन हुए इस हादसे के चलते पूरे गांव में मातम पसरा है.

कन्नौज के गुरसहायगंद से एक दर्दनाक खबर आ रही है. यहां गंगा स्नान करने गई मां-बेटी की डूबकर मौत हो गई. फिलहाल गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए गए. इससे पूरे गांव में मातम पसर गया है.
फराहरन गांव की 45 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी और 16 वर्षीय बेटी निशा सोमवार सुबह गंगा स्नान करने गई थीं. इस दौरान उनके साथ दो अन्य महिलाएं भी थीं. नहाते वक्त अचानक बेटी निशा का पैर फिसल गया. उसे बचाने के लिए मां प्रीति देवी भी नदी में उतर गईं. इस दौरान बेटी के साथ-साथ गहरे पानी में समा गईं.
एक महिला को बचाया गया
इस दौरान दोनों मां-बेटी को बचाने के लिए एक अन्य महिला भी नदी में उतरते वक्त डूबने लगी है. वहां मौजूद लोगों ने उसे किसी तरह बचा लिया गया. लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी दोनों मां-बेटी को बचाया नही जा सका. दोनों का शव घटनास्थल से तकरीबन 2 किलोमीटर दूर मिला.
पूरे गांव में पसरा मातम
दिवाली के दिन हुए इस हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया. मां-बेटी की एक साथ मौत की खबर मिलते ही उनके घर पर कोहराम मच गया. इस दौरान परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. .सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी कपिल दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. फिलहाल ,पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है.