ग्रेटर नोएडा में खूनी संघर्ष, पंचायत में नाली विवाद को लेकर चली गोली, दो की मौत

ग्रेटर नोएडा के सैथली गांव में नाली का विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इसको लेकर चल रही पंचायत में ही गोली चल गई, जिसमें मौके पर ही दो की मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में नाली विवाद में चली गोली

ग्रेटर नोएडा में एक पंचायत में गोली चलने से दो लोगों की मौत की घटना सामने आ रही है. इस मामले में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी है. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है. ये मामला थाना जारचा क्षेत्र के सैथली गांव का है.

दरअसल, यहां दो पक्षों के बीच नाली का विवाद हो गया था. इसी विवाद के चलते गांव में पंचायत हो रही थी. इसी दौरान अनूप भाटी का दूसरे पक्ष के प्रिंस भाटी नामक युवक से कहासुनी हो गई. इस बीच प्रिंस भाटी और अन्य ने अनुप भाटी के भतीजे दिपांशु भाटी और भाई अजयपाल भाटी पर फायरिंग कर दी. इसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस की 4 टीमें गठित

घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 4 टीमें भी गठित कर दी गई हैं. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है.

दोषियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन

पुलिस ने मृतकों के परिवार को जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. इस बीच परिजनों की तरफ घटना के बाद इलाके में सड़क जाम कर दी और विरोध प्रदर्शन किया गया. बता दें हाल ही में ग्रेटर नोएडा के ही रामपुर फतेहपुर गांव में एक प्लॉट के विवाद को निपटाने को लेकर हो रही पंचायत में गोली चलने की घटना भी सामने आई थी.