फतेहपुर मकबरे में तोड़फोड़ के बाद पुलिस दिन-रात दे रही पहरा, शहर में कर्फ्यू जैसे हालात

यूपी के फतेहपुर में मकबरा में हुई तोड़फोड़ के बाद शहर की सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं. हालात ये हैं कि पुलिस रात- दिन पहरा दे रही है. शहर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए है. तो वहीं तनाव न बढ़े इसके लिए जन्माष्टमी को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया गया है.

शहर में कर्फ्यू जैसे हालात

फतेहपुर में मकबरे को कथित तौर से मंदिर बताने के बाद जो विवाद खड़ा हुआ, उसके बाद शहर की सुरक्षा चिंताएं बढ़ी हुई हैं. इसी बीच जन्माष्टमी को लेकर शहर में अलर्ट जारी किया गया है. पिछले 3 दिनों से यहां कर्फ्यू जैसे हालात हैं. विवाद को देखते हुए पुलिस मकबरे की निगरानी कर रही है. इस दौरान इलाके में संभावित खतरों को देखते हुए प्रशासन की सख्ती दिख रही है, जिसके चलते यहां आम लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ये हैं हालात

सदर कोतवाली क्षेत्र के आबुनगर रेड्य्या स्थित मकबरा को ठाकुरद्वारा मंदिर बताकर बीते सोमवार को भाजपा नेताओं के साथ अन्य हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया और भाजपा और सपा नेता समेत 10 लोगों को नामजद किया. इसके अलावा 150 अज्ञात उपद्रवियों पर केस दर्ज किया गया. हालांकि इस मामले में अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बढ़ी लोगों की परेशानी

जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. मकबरे से 1 किलोमीटर के दायरे को बैरिकेटिंग की गई है. प्रशासन की इसी सख्ती के चलते जहां शहर में कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए हैं. तो वहीं पुलिस की नाकेबंदी से यहां के आम लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे करीब 10 हज़ार लोगों को परेशानी पैदा हो रही है.

पुलिस ऐसे कर रही सख्ती

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. शहर को नाकेबंदी करते हुए जीटी रोड से मकबरे की ओर जाने वाले करीब 20 रास्तों की बैरिकेटिंग की गई है. हर तरफ पुलिस का सख्त पहरा है. बुधवार से सख्ती का आलम यह रहा कि यहां के कई मोहल्लों के लोगों को अपने घरों तक पहुंचनें में खाफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं. लोगों का कहना है कि पुलिस आने- जाने वाले लोगों का आधार कार्ड चेक कर रही है.

इसे लेकर कई बार पुलिसकर्मियों और आम लोगों के बीच नोक- झोंक भी देखने को मिल रही है. पुलिस फोर्स के साथ 2 प्लाटून पीएसी भी तैनात की गई हैं. इसके अलावा विवादित पोस्ट करने के मामले में भी सदर कोतवाली में 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.