काग्रेस के पूर्व MLA राम प्रसाद अहिरवार अरेस्ट, कर्मचारी की पीट- पीटकर हत्या का है आरोप
यूपी के जालौन से पूर्व कांग्रेस के विधायक राम प्रसाद अहिरवार को अरेस्ट किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने एक कर्मचारी की पीट- पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में उनके अलावा और लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल पुलिस ने उन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

यूपी के जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुए चर्चित जितेंद्र अहिरवार हत्याकांड के मामले में आरोपी कांग्रेस के पूर्व MLA राम प्रसाद अहिरवार को पुलिस ने अरेस्ट किया है. पूर्व विधायक लंबे समय से फरार चल रहे थे. इसी को लेकर पुलिस ने उन पर ₹25000 का इनाम घोषित किया था. इसी केस में फरार आरोपी अमित वाल्मीकि ने भी उरई स्थित न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
ऐसे की थी हत्या
ये पूरा मामला एक कर्मचारी की हत्या का है. मृतक जितेंद्र अहिरवार विद्या देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमूरी में एक कर्मचारी के तौर पे काम करते थे. आरोप है कि पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार, उनके पुत्र जो कि बसपा के पूर्व विधायक भी रहे हैं, अजय कुमार उर्फ पंकज, उनके बेटे राजा, अमन उर्फ मिक्की, अमित वाल्मीकि और एक अन्य शख्स ने मिलकर जितेंद्र की बेरहमी से पीटा.
उसे पीट- पीटकर ही मौत के घाट उतार दिया गया. आरोप है कि कर्मचारी की मौत के बाद उसके शव को कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास फेंक दिया गया. इसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
आरोपियों के खिलाफ हुआ था केस
मृतक के बेटे नितिन ने इस वारदात को लेकर पुलिस को तहरीर दी. इसके आधार पर पुलिस ने 6 नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में पहले ही बसपा के पूर्व विधायक अजय कुमार उर्फ पंकज, उनके बेटे अमन उर्फ मिक्की, सलीम और गोविंदा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
अब कांग्रेस के पूर्व विधायक राम प्रसाद अहिरवार को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं एक और आरोपी अमित वाल्मीकि ने भी अदालत में सरेंडर किया है.
डिप्टी SP ने ये बताया
हालांकि इस मामले में अजय कुमार उर्फ पंकज के बेटे राजा की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बचे हुए आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कोंच सर्किल के डिप्टी SP परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस मामले की विवेचना की जा रही है.