मथुरा में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारी रेड… फिर जो हुआ

यूपी के मथुरा के कृष्णा नगर में पुलिस ने 2 स्पा सेंटरों पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. यहीं के शंकर विहार और संगम कॉम्प्लेक्स में चल रहे इन सेंटरों से करीब दर्जनभर युवक- युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया. छापेमारी में पुलिस ने अश्लील सामग्री भी बरामद की है.

स्पा सेंटरों पर छापेमारी

यूपी के मथुरा में पुलिस ने स्पा की आड़ में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश किया है. शहर के कृष्णा नगर इलाके के 2 स्पा सेंटरों में बड़े पैमाने पर देह व्यापार का धंधा चल रहा था. पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को इन सेंटरों पर छापेमारी करके, एक दर्जन से अधिक युवक- युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा. जब पुलिस की टीम स्पा सेंटरों में दाखिल हुई तो वहां युवक- युवतियां रंगरलियां मना रहे थे. पुलिस की टीम को देखते ही उनके बीच अफरा- तफरी मच गई.

इस इलाके में चल रहा था स्पा

कोतवाली थाने की पुलिस ने ये कार्रवाई इलाके में चल रहे 2 स्पा सेंटरों पर की. पहला स्पा सेंटर भाजपा विधायक पूरन प्रकाश की कोठी से कुछ ही दूरी पर स्थित शंकर विहार में चल रहा था. जबकि दूसरा सेंटर कृष्णा नगर चौराहे के पास संगम कॉम्प्लेक्स में संचालित हो रहा था. दोनों जगहों पर पुलिस की छापेमारी के दौरान वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया.

आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के- लड़कियां

पुलिस टीम ने इन दोनों सेंटरों से कई युवक-युवतियों को रंगे हाथ पकड़ा, जो आपत्तिजनक हालत में थे. मौके से अश्लील सामग्री की भी बरामदगी की गई. पुलिस ने इन युवक- युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस और कृष्णा नगर चौकी की टीम ने संयुक्त रूप से की.

पुलिस ने बताया कि लंबे समय से इन स्पा सेंटरों में देह व्यापार की शिकायतें मिल रही थीं. सूचना के आधार पर जब रेड की गई तो बात पूरी तरह से सही निकली. पकड़े गए लोगों से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इन सेंटरों में अन्य अवैध गतिविधियां भी चल रही थीं. फिलहाल इस छापेमारी के बाद स्पा में चल रही गतिविधियों को लेकर अहम सवाल खड़े हो रहे हैं.