दिल्ली-मेरठ RRTS: NCRTC ने Uber से किया टाई अप, यात्रियों की स्टेशनों तक पहुंच होगी आसान
एनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर उबर के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत नमो भारत स्टेशनों पर कैब, ऑटो और टू-व्हीलर यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे. इससे यात्रियों को स्टेशनों तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर उबर (Uber) के साथ एमओयू साइन किया है. यह सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर ऐप-आधारित अंतिम-मील कनेक्टिविटी प्रदान करेगी, जिसमें कैब, ऑटो और टू-व्हीलर शामिल हैं. इस समझौता से यात्रियों को स्टेशनों तक आसानी से आवाजाही करने में मदद मिलेगी.
इस समझौता से न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण तक सभी चालू नमो भारत स्टेशनों पर कैब, ऑटो और दोपहिया वाहनों सहित उबर के मोबिलिटी समाधान उपलब्ध होंगे. जैसे-जैसे कॉरिडोर के अतिरिक्त खंड चालू होंगे, इन सेवाओं का विस्तार सभी 25 स्टेशनों तक किया जाएगा. एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.
हमारा लक्ष्य यात्रा को आसान बनाना- उबर इंडिया
शलभ गोयल ने कहा कि उबर के साथ यह साझेदारी कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. इससे यात्रियों को एक सुविधाजनक और एकीकृत यात्रा अनुभव मिलेगा. इसका उद्देश्य सार्वजनिक परिवहन की ओर रुझान को बढ़ाना है. साथ ही इससे वाहनों की भीड़भाड़ और वायु प्रदूषण में भी कमी लाने में मदद मिलेगी.
वहीं, उबर इंडिया के प्रमुख मनीष बिंद्रानी ने कहा कि उन्हें भारत की सबसे महत्वाकांक्षी परिवहन परियोजनाओं में से एक का समर्थन करने पर गर्व है. इससे यातायात को कम करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य हर नमो भारत यात्री के लिए अपनी यात्रा को शुरू से अंत तक आसान बनाना है. चाहे वह दिल्ली में किसी कार्यालय जा रहा हो या मेरठ में किसी घर.’
यात्रियों को स्टेशन पर उतरते ही मिलेगी कैब
उबर के साथ यह साझेदारी नमो भारत यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात है. अब यात्रियों को स्टेशन पहुंचने और स्टेशन से अपने मंजिल तक का सफर तय करने में काफी आसानी होगी. नमो भारत यात्रियों को स्टेशन पर उतरते ही कैब, ऑटो के साथ बाइक सर्विस भी उपलब्ध होंगी. अभी चार स्टेशनों पर यह सुविधा मिलेगी, जो धीरे-धीरे सभी 25 स्टेशनों तक किया जाएगा.