बाल-बाल बचे मंत्री संजय निषाद! बलिया हाई-वे पर हुआ एक्सीडेंट, जानवर से टकराई कार
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी एक हादसे की शिकार हो गई. बलिया हाई-वे पर उनकी कार एक जानवर से टकरा गई. वह रसड़ा की ओर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. हादसा में उनकी कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं, मंत्री संजय निषाद बाल-बाल बचे हैं.

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद सोमवार को एक हादसे का शिकार होते-होते बचे. वह एक कार्यक्रम के लिए रसड़ा की ओर जा रहे थे. इस बीच बलिया‑रस्ता हाईवे पर माधोपुर के पास उनकी कार एक जानवर से टकरा गई. हादसे में मंत्री बाल-बाल बच गए. लेकिन उनकी कार का बोनट क्षतिग्रस्त हो गया.
यूपी के मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद गाड़ी में पीछे बैठे हुए थे. इस हादसे में वह पूरी तरह सुरक्षित हैं, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. वहीं, दुर्घटना पर मंत्री संजय निषाद ने कहा कि पानी बरस रहा था, जानवर इधर से उधर हो गए थे. इसी कारण जानवर सड़क पर आ गया था. गाड़ी थोड़ा डैमेज हुआ. किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.
सांड से टकाराई कार, DM ने दूसरी गाड़ी भेजी
बताया जा रहा है कि मंत्री संजय निषाद कार एक सांड से टकाराई है. बलिया‑रस्ता हाईवे पर अचानक सांड उनकी कार के सामने आ गया. जानवर को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का बैलेंस डगमगा गया और एक्सीडेंट हो गया. इसके बाद डीएम ने मंत्री के लिए दूसरी गाड़ी भेजी. और संजय निषाद अपने साथियों के साथ वहां से रवाना हो गए.
बलिया डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने घटना की जानकारी देते बताया कि ये हादसा रसडा थाना क्षेत्र के माधोपुर के पास बलिया हाईवे पर हुआ था. हादसे में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्हें और उनके ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं हुआ है. हादसे में केवल उनकी कार क्षतिग्रस्त हुई है.
8 महीने पहले काफिले की गाड़ी पलटी थी
यह पहली बार नहीं है जब मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हादसे का शिकार हुई है. इससे करीब आठ महीने पहले उनकी काफिले में चल रही एक गाड़ी भी पलट गई थी. यह हादसा बलिया के खेजुरी स्थित जनुवान गांव के पास हुआ था. हादसे में कार का ड्राइवर समेत पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं थीं.