हाथों में बंदूक लेकर ससुराल पहुंची महिला, बरसायीं ताबड़तोड़ गोलियां… CCTV में कैद हुई घटना

यूपी के मुरादाबाद में एक एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंची और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगी. गोलीबारी के चलते ससुराल वाले घर में ही दुबके रहे. अब इस घटना की CCTV फुटेज भी सामने आई हैं.

गेट पर गोली के निशान

यूपी के मुरादाबाद में रात को एक महिला अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंची और अंधाधुंध गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. ये घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. अब इस घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.

की ताबड़तोड़ फायरिंग

जानकारी के मुताबिक यह घटना यहीं के थाना कटघर के करूला गली नंबर 1 में तब हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे. तभी अचानक मोहल्ले में गोलियों की तड़तड़हट गूंजने लगी. फायरिंग की आवाज सुनकर लोग अपने- अपने घरों में ही दुबके बैठे रहे. गोलीबारी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि गली में एक महिला के साथ कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं. उसने अपना ढ़क रखा है और ताबड़तोड़ फायरिंग कर रही है. इसके बाद वे लोग फरार हो जाते हैं.

गोलियों के निशान मौजूद

जब सुबह ससुरालवाले बाहर निकले तो देखा कि घर पर गोलियों के कई निशान मौजूद हैं. गेट और दीवारें फायरिंग के चलते छलनी हो गए हैं. आरोपी महिला पर ससुराल वालों ने कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि हत्या के इरादे से वे लोग गली में दाखिल हुए थे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं.

पति ने ये बताया

फरमान ने पुलिस को दी गई शिकायत में ये कहा है कि उसकी पत्नी रात करीब 2:00 बजे अपने भाई अयान और दो अन्य साथियों के साथ आई और इस घटना को अंजाम दिया. फरमान की मानें तो उसकी पत्नी उससे लगातार पैसों की डिमांड करती है और न देने पर जान से मारने की धमकी भी देती है. फिलहाल इस घटना के चलते मोहल्ले वाले भी डरे हुए हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस इसकी जांच कर रही है.