रात भर गर्मी और उमस, दिन निकलते ही बदला मौसम; UP के 60 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट है. भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना व्यक्त की है. कुछेक जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका है. मानसून की वापसी के साथ प्रदेश में तापमान में भी गिरावट आई है और उमस से राहत मिली है. आज नोएडा और गाजियाबाद में भी बारिश की उम्मीद है.

बारिश की संभावना

गर्मी और उमस से बेहाल उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून की शानदार वापसी हुई है. राज्य भर में घने काले बादलों ने डेरा डाल लिया है. कई जिलों में तेज हवाएं चलने लगी हैं. इसकी वजह से रविवार की सुबह तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई, वहीं थोड़ी बहुत उमस से भी राहत मिली है. भारतीय मौसम विभाग ने आज राज्य के 60 से अधिक जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. संभावना है कि आज 20 से अधिक जिलों में बिजली भी कड़क सकती है.

भारतीय मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक मानसून इस महीने के आखिर और अगले महीने की शुरूआत में खूब मेहरबान रहने वाला है. कम से कम अगले छह दिन तक प्रदेश में औसत से अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं रविवार 27 जुलाई को प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में बारिश हो सकती है. इनमें ज्यादातर जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी. वहीं कुछेक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसी प्रकार 20 से अधिक जिलों में बिजली कड़कने के भी आसार हैं.

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, पीलीभीत, ललितपुर के अलावा बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोरखपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महराजगंज, गोंडा में भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर,अलीगढ़, मथुरा, आगरा, हाथरथ और कासगंज आदि जिलों में बिजली कड़कने की संभावना है. इन सभी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

नोएडा-गाजियाबाद से क्यों रुठा मानसून?

नोएडा और गाजियाबाद को अब तक मानसून की बेरूखी का सामना करनापड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक इन दोनों जिलों को मौसम से कोई खास उम्मीद नहीं है. हालांकि रविवार को इन दोनों जिलों में पूरे दिन बादल छाए रह सकते हैं. यहां हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. इसकी वजह से मौसम खुशनुमा हो सकता है. उधर, लखनऊ और कानपुर में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर एरिया की वजह से उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ है.