पहले किडनैपिंग, फिर हत्या… दहला देगी डिप्टी टोल मैनेजर के मर्डर की खौफनाक कहानी

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक डिप्टी टोल मैनेजर की खौफनाक हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि टोल पर काम करने वाले 2 टोलकर्मियों ने पहले डिप्टी टोल मैनेजर को किडनैप किया और फिर 12 घंटे के भीतर उसकी हत्या कर दी. मृतक का शव बरामद कर लिया गया है.

खौफनाक मर्डर

यूपी के मुजफ्फरनगर में दिल्ली- हरिद्वार हाईवे पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर मामूली बात को लेकर डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे और इसी टोल पर काम करने वाले दो टोल कर्मियों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद दोनों टोलकर्मियों ने पहले तो डिप्टी मैनेजर के साथ मारपीट की फिर उसे किडनैप कर लिया.

शव हुआ बरामद

इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गई तो पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू की. किडनैपिंग के महज 12 घंटों के भीतर ही डिप्टी मैनेजर का शव मेरठ के जानी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने छपार टोल पर काम करने वाले दो टोल कर्मियों सहित उनके अन्य साथियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है और उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

पुलिस कर रही जांच

ऐसे हुआ झगड़ा

बताया जा रहा है कि आरोपी 2 टोल कर्मियों का डिप्टी टोल मैनेजर से विवाद इसलिए हो गया क्योंकि ये दोनों ड्यूटी पर देर से आए थे. जब डिप्टी मैनेजर ने टोल कर्मियों से लेट आने की वजह पूछी तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद टोल मैनेजर की भी पिटाई की गई. जिसके बाद दोनों टोल कर्मी अपने साथियों के साथ डिप्टी मैनेजर को जबरन गाड़ी में उठाकर ले गए. सूचना मिलने पर टोल के अधिकारियों ने एसएसपी आफिस पहुचकर अधिकारियों को मामले की शिकायत करते हुए डिप्टी मैनेजर की बरामदगी की मांग की.

चोट के निशान

पुलिस इसकी जांच कर ही रही थी, तब तक सूचना मिली कि डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे का शव मेरठ के जानी थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर पड़ा है. मृतक के शरीर पर चोटों के कई निशान मौजूद हैं, जिससे इस बात का पता चला है कि उसे बुरी तरह से पीटा गया था.