सीएम योगी ने युवाओं से की AI टेक्नोलॉजी अपनाने की अपील, ‘विकसित यूपी’ के लिए बताया अहम

गाजियाबाद में सीएम योगी ने युवाओं से AI टेक्नोलॉजी को अपनाने की अपील की. उन्होंने इसे प्रदेश को विकसित बनाने के लिए बेहद अहम बताया. सीएम योगी ने ये बातें तब कही, जब वे ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे.

CM योगी ने AI को 'विकसित यूपी' के लिए बताया अहम

सीएम योगी ने शुक्रवार को गाजियाबाद में पूर्व सांसद रमेश चंद्र तोमर द्वारा लिखी गई ‘भारतवर्ष की स्वर्णाभा नरेन्द्र मोदी’ पुस्तक का विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को आधुनिक तकनीक से जुड़ने की अपील की. सीएम ने पीएम मोदी पर आधारित किताब के बारे में कहा कि यह पुस्तक पीएम मोदी की अब तक की उपलब्धियों को संजोने वाला एक अहम दस्तावेज है.

उन्होंने इसे कॉलेजों और पुस्तकालयों में रखने की बात कही ताकि आने वाली नई पीढ़ियां इससे प्रेरणा ले सके. वहीं उन्होंने युवाओं से AI और उभरती तकनीकों को अपनाने की बात कही.

PM मोदी की अगुवाई में आगे बढ़ रहा प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी की अगुवाई में आज भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी बन गया है और बहुत जल्द ये तीसरे स्थान पर पहुंचने वाली है. उत्तर प्रदेश में भी तेजी से विकास हो रहा है. सीएम ने 2017 से पहले यूपी की छवि के बारे में बात करते हुए कहा कि पहले देशभर में यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था, लेकिन आज यह देश की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले राज्य में गिना जाता है. 2016-17 में जहां यूपी की जीडीपी ₹12.75 लाख करोड़ थी, तो अब वहीं 2025-26 में ₹36 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

विकसित यूपी के लिए AI सबसे अहम

सीएम योगी ने युवाओं से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डिजिटल टेक्नोलॉजी को अपनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी रोजगार छीनती नहीं है बल्कि रोजगार के नए अवसर पैदा करती है. जिस तरह कंप्यूटर के आने से नौकरियों की नई संभावनाएं बनीं, उसी तरह AI भी कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में नई दिशा देने वाला साबित होगा. सीएम ने कहा कि किसान अगर खेती करने के लिए तकनीक का सहारा लेंगे तो उनकी उत्पादकता 3 गुना तक बढ़ सकती है.

युवाओं से मांगे सुझाव

सीएम योगी ने कहा कि युवा, किसान, महिलाएं और उद्यमी यूपी की सबसे बड़ी ताकत हैं. सीएम ने सभी से समर्थ यूपी पोर्टल पर अपने- अपने सुझाव देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हर जिले से 3 सबसे अहम सुझावों को जिले के लेवल पर और 5 अहम सुझावों को प्रदेश स्तर पर चुना जाएगा. इसके अलावा सुझाव देने वालों को सम्मानित किया जाएगा.

सीएम योगी की दूरदर्शिता

मौजूदा दौर में जहां एक तरफ दुनियाभर के उद्योगों में AI तकनीक का चलत बढ़ता जा रहा है, तो वहीं भारत भी इस मामले में पीछे नहीं है. भारत में उद्योगों में महज एक साल में AI का चलन 60 फीसदी तक बढ़ा है. ऐसे में सीएम योगी का ये बयान इसलिए भी बेहद अहम हो जाता है क्योंकि इससे प्रदेश के विकास को लेकर उनकी दूरदर्शिता भी साफ नजर आती है.