मोहल्ले से 23 लोगों ने बनाया था माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान, लैंड स्लाइड में चली गई 6 की जान

मुजफ्फरनगर के रामपुरी मोहल्ले से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए 23 लोग जम्मू में हुई लैंडस्लाइड में फंस गए. इस हादसे में 6 लोगों की जान चली गई. इधर परिवार वालों से मिलने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे

मुजफ्फरनगर के रामपुरी मोहल्ले से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गए 23 लोग जम्मू में हुई लैंडस्लाइड में फंस गए. इस हादसे में यहां के कुल 6 लोगों की जान चली गई. इधर परिवार वालों से मिलने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान पहुंचे और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड में यूपी के मुजफ्फरनगर के 6 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले के 23 लोगों की एक टोली 25 अगस्त को माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जम्मू रवाना हुई थी. इसी दरमियान वे लोग हादसे का शिकार हो गए. इस हादसे में यहीं की रहने वाली एक महिला रामवीरी और उसकी बेटी अंजलि की भी मौत होने की बात कही जा रही है.

मृतकों के परिवारों से मिले पूर्व मंत्री

गुरुवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मृतकों के परिवारों से मिलने पहुंचे और परिवारों को सान्त्वना दी. इसके अलावा उन्होंने परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. पूर्व मंत्री ने कहा कि हादसे की खबर से हम सब काफी दुखी हैं. इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिनका अस्पतालों में इलाज हो रहा है.

परिवार वालों ने ये कहा

इस हादसे में कुछ लोगों के गायब होने की भी बात कही जा रही है. मृतकों के शवों को उनके परिवारों को सौंपने की कवायद की जा रही है. मृतकों के परिजनों की मांग है कि उन्हें जल्द से जल्द शवों को सौंप दिया जाए, जिससे उनके अंतिम संस्कार किए जा सकें.