3227 KM का सफर तय कर लखनऊ पहुंची 24 करोड़ की ड्रग्स, एयरपोर्ट पर हुई जब्त; दो अरेस्ट

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आई एक उड़ान से 24 करोड़ रुपये कीमत का ड्रग्स जब्त किया गया. डीआरआई ने इसके साथ दो यात्रियों को भी गिरफ्तार किया है. यह एक बड़ी ड्रग तस्करी का मामला है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 24 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है. राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने दो यात्रियों से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए हैं. यह एक बड़ी ड्रग तस्करी का मामला है. दोनों बैंकॉक से ड्रग्स तस्करी करके लखनऊ तक लाने में कामयाब हो गए थे. लेकिन एयरपोर्ट पर ही दोनों को DRI ने दबोच लिया.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. ये दोनों 26 अगस्त को एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 105 फ्लाइट से बैंकॉक से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरे थे. ग्रीन चैनल पर संदेह के आधार पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री के सामान की जांच की. इस दौरान दोनों यात्रियों के पास से 23.935 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद हुआ.

जब्त ड्रग्स की कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये

दोनों आरोपियों ने अपने चेक-इन सामान में लाई गई हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) होने की बात कबूल कर ली है. बरामद 23.935 किलो गांजा का अवैध बाजार मूल्य लगभग 24 करोड़ रुपये है. हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) को एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया. साथ ही दोनों यात्रियों को हिरासत में लिया गया था.

वहीं, दोनों आरोपियों को 27 अगस्त को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले डीआरआई ने 10 जून को अमौसी एयरपोर्ट पर ड्रग्स बरामद की थी. यह ड्रग्स भी बैंकॉक से लाई जा रही थी. बैंकॉक से लखनऊ आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आईएक्स 104 में 15.46 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुई. वहीं इस आरोप में दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था.