वर्दी फाड़ी, दौड़ा- दौड़ाकर पीटा… समझौता कराने पहुंची पुलिस का गांववालों ने किया ये हाल

यूपी के रामपुर से पुलिस टीम की पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद डायल 112 की टीम गांव पहुंची थी. इसी बीच एक पक्ष पुलिसवालों पर हमलावर हो गया. आरोपियों ने पुलिसवालों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा.

पुलिस पर हमला

यूपी के रामपुर में पुलिसवालों की पिटाई का मामला सामने आया है. यहीं के मिलक थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस को एक शिकायत मिली थी. इसी के चलते डायल-112 की टीम अकौदा गांव पहुंची थी. लेकिन यहां एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इस हमले में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक गांववालों ने उनकी वर्दी फाड़ दी और पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया.

ऐसे हुई घटना

घटना उस समय हुई जब गांव निवासी रामपाल ने डायल-112 पर कॉल कर बताया कि उसकी पत्नी को शिवम नामक युवक अश्लील बातें करता है और विरोध करने पर उसके परिजन भी अभद्रता कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और पहले पीड़ित से पूरी जानकारी ली. इसके बाद जब पुलिस आरोपी पक्ष से बात करने पहुंची, तो वहां भीड़ जमा हो गई. आरोप है कि उन लोगों ने पुलिस से गाली- गलौज करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते आरोपी पक्ष के कई लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया.

दौड़- दौड़कर पीटा

सिपाहियों की मानें तो आरोपी पक्ष ने पहले उनसे गाली-गलौज की, फिर वर्दी उतरवाने की धमकी दी. फिर अचानक लाठी-डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई करने लगे. जब पुलिस वालों ने इसका वीडियो बनाना चाहा तो भीड़ ने उनका फोन तोड़ दिया. हमले में सिपाही पुष्पेंद्र सिंह के पैर में गहरी चोट आई, मयंक राज के सिर में गंभीर चोटें आईं और चालक रंजीत सिंह की उंगलियां फट गईं. जान बचाकर भाग रहे पुलिसवालों की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए.

पुलिस ने सिखाया सबक

घटना की सूचना पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने 8 नामजद और 7 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अज्ञात आरोपियों की पहचान वीडियो फुटेज के जरिए की जा रही है. मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी रंजीत को नरसिंहपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक विद्यसागर मिश्र ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.