यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा 2026 की डेट का ऐलान, तैयारी के लिए अब बचे हैं सिर्फ 100 दिन
यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा 2026 की तारीख घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा 14 और 15 मार्च को दो-दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए तकरीबन 16.50 लाख युवाओं ने आवेदन किया है.
यूपी पुलिस में दरोगा बनने का सपना देख रहे 16 लाख 50 हजार से ज्यादा युवाओं के लिए बड़ी खबर आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आखिरकार सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) और उसके समकक्ष पदों की लिखित परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है.
जानें किन पदों के लिए कितनी भर्तियां
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन के मुताबिक दरोगा और उसके समकक्ष होने वाले पदों की लिखित परीक्षा दो दिन 14 और 15 मार्च को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. यह भर्ती कुल 4,543 पदों के लिए निकली थी. इसमें सबसे ज्यादा 4,242 पद सब-इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस) पुरुष के हैं. इसके अलावा प्लाटून कमांडर (PAC) की 135 वैंकेंसीज है. प्लाटून कमांडर (विशेष सुरक्षा बल) के 60 पद हैं. साथ ही महिला प्लाटून कमांडर (बदायूं, लखनऊ, गोरखपुर PAC महिला वाहिनी) के 106 पदों के लिए भी रिक्तियां निकाली गईं थीं.
लिखित परीक्षा के लिए मिलेगा 2 घंटे का समय
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम सामान्य हिंदी, मौलिक कानून और संविधान ज्ञान, संख्यात्मक और मानसिक योग्यता, तथा तार्किक क्षमता पर आधारित होगा. कुल 160 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसते लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा.
परीक्षा में बचे हैं सिर्फ 100 दिन
4,543 पदों के लिए तकरीबन 16.50 लाख युवा मैदान में हैं. मतलब हर एक सीट के लिए औसतन 363 लड़के-लड़कियां टक्कर ले रहे हैं. यह आंकड़ा ही बता रहा है कि असली परीक्षा तो अब शुरू हुई है. इसकी तैयारी के लिए अब सिर्फ 100 दिन बचे हैं.
फरवरी में आ सकता है एडमिट कार्ड
बोर्ड ने अभी एडमिट कार्ड की तारीख नहीं बताई है. लेकिन पिछले पैटर्न को देखते हुए फरवरी के आखिरी सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह तक सिटी स्लिप और फिर एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना है. सभी अभ्यर्थी आगे की सभी जानकारियों के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर विजिट करते रहें.
