गाजीपुर-बनारस से झांसी-जालौन तक भारी बारिश, नोएडा-गाजियाबाद में भी बदला मौसम; जानें अपने जिले का हाल
भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ताजा बुलेटिन के मुताबिक झांसी, जालौन, गाजीपुर, बनारस जैसे दक्षिणी जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. वहीं नोएडा और गाजियाबाद समेत उत्तरी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. इस दौरान कई जगह बिजली गिरने की भी आशंका है.

आज पूरे उत्तर प्रदेश में रेनी-डे होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के आधे हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बाकी हिस्से में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक बारिश के लिहाज से उत्तर प्रदेश में आज पूरब-पश्चिम नहीं, उत्तर दक्षिण की रेखा बन रही है. इसमें देवरिया-गोरखपुर से लेकर शामली-मुजफ्फर नगर होते हुए नोएडा-गाजियाबाद तक पूरे उत्तरी हिस्से में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसी प्रकार गाजीपुर-बनारस से लेकर अलीगढ़-मथुरा तक दक्षिणी हिस्से में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के दोनों ही हिस्सों में आज कई जगह बिजली कड़कने और कुछेक स्थानों पर बिजली गिरने की भी संभावना है. इस बुलेटिन के मुताबिक आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और गाजीपुर के अलावा अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में कई जगह लगातार भारी बारिश होने का अंदेशा है. इससे इन जिलों में जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है.
इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, पीलीभीत, बदायूं, बरेली, संभल, अमरोहा, मेरठ, शामली, मुजफ्फर नगर, बिजनौर और नोएडा गाजियाबाद में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ जिले में भी कई जगह बिजली गिरने की पूरी संभावना जताई गई है.
इन जिलों में भी कड़क सकती है बिजली
मौसम विभाग के मुताबिक मऊ, उन्नाव, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या के अलावा अंबेडकर नगर और गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर और अमरोहा में भी बादल कड़कने के पूरे आसार है. इसी प्रकार मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर आदि जिलों में भी गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.