इंतजार खत्म! जानें कब आएगी यूपी टीजीटी एग्जाम की नई डेट

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने लंबे इंतजार के बाद शिक्षक भर्तियों को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. टीजीटी परीक्षा स्थगित होने और दूसरे कारणों की वजह से स्टूडेंट नाराज हैं. आयोग ने बैठक कर एक हफ्ते में परीक्षा तिथियां घोषित करने का फैसला लिया है. एलटी ग्रेड भर्ती के लिए 28 जुलाई से फॉर्म अप्लाई किया जा सकेगा. टीईटी परीक्षा भी जल्द शुरू होगी और असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 28 जुलाई से किया जाएगा.

फाइल फोटो Image Credit:

उत्तर प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती को लेकर अब तक कायम सस्पेंस से पर्दा उठ सकता है. बिना सूचना टीजीटी परीक्षा स्थगित करने समेत दूसरे कारणों से लाखों प्रतियोगी छात्रों के बीच शिक्षा सेवा चयन आयोग को लेकर बहुत नाराजगी है. ऐसे में शिक्षा सेवा चयन आयोग ने इस मसले पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में बैठक के बाद अब इस एग्जाम की डेट एक हफ्ते में घोषित की जाएगी.

आयोग के उपसचिव डॉ. शिवजी मालवीय ने बताया कि उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के निदेशकों ने अपने-अपने अधियाचन प्रारूप (यानि कितनी वैकेंसी चाहिए और किन पदों पर) तैयार कर लिए हैं. अब वो इसे अप्रूवल के बाद आयोग को भेज दिया गया. आयोग और संबंधित विभाग तथा एनआईसी के मध्य ई-अधियाचन प्रारूप को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को 11 बजे बैठक अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय की अध्यक्षता में बुलाई गई है.

आखिरी बार 2021 में कराई गई थी परीक्षा

आयोग ने सर्वसम्मति से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी 2022 को आखिरी बार टीईटी 2021 कराई गई थी. उसके बाद से चार साल में टीईटी नहीं कराई जा सकी है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की बैठक में 4 अहम फैसले लिए गए. इसमें एक फैसला यह भी है कि विज्ञापन संख्या 51 के अंतर्गत हो चुकी असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन 28 जुलाई से शुरू हो जाएगा.

एलटी ग्रेड के लिए 28 से आवेदन शुरू

उत्तर प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड यानी सहायक अध्यापक पोस्ट के लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किया जा सकेगा. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से सालों के लंबे इंतजार के बाद इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू कराई जा रही है. ऐसे में तैयारी करने वाले छात्रों में थोड़ी उम्मीद की किरण जगी हुई है.

Latest Stories

जंगल में जीजा का भाई बना रहा था नाबालिग से संबंध, तभी आए तीन लड़के और बना लिया वीडियो; फिर…

मेरा ‘सोना’ ऐसा नहीं है… बच्चा लेकर आई गर्लफेंड, पति पर किया दावा तो बोली पत्नी- ये तो गले ही पड़ गई

घुसते ही रुकी लिफ्ट तो बाहर झांकने लगा कारोबारी, इतने में चल गई और फंस गया गला; मेरठ में डराने वाला हादसा

रामजी लाल सुमन बहनोई, राज बब्बर समधी… बिजली की शिकायत पर रिटायर्ड कमिश्नर को नाम गिनाने लगा SE, सस्पेंड

भारत 2050 तक बने गजवा-ए-हिंद! स्लीपर सेल का ‘दावा’; सामने आया आगरा धर्मांतरण केस का PAK कनेक्शन

नकली देशों के फर्जी एंबेसडर के खिलाफ एक्शन में इंटरपोल, जारी हुआ ब्लू कॉर्नर नोटिस; खंगाली जाएगी पूरी क्राइम कुंडली