मेरा ‘सोना’ ऐसा नहीं है… बच्चा लेकर आई गर्लफेंड, पति पर किया दावा तो बोली पत्नी- ये तो गले ही पड़ गई
झांसी के रेवन गांव में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दूसरी लड़की से शादी करने का आरोप लगाया है. युवती अपने बच्चे के साथ युवक के घर के बाहर धरना दे बैठी है. वहीं युवक की पत्नी ने आरोपों का खंडन किया और युवती पर अपने पति को बदनाम करने का आरोप लगाया. इस घटना से गांव में काफी बवाल हुआ है.

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवती अपने मासूम बच्चे को एक युवक के घर के बाहर हंगामा करने लगी. कहने लगी कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया था और अब उसने दूसरी लड़की से शादी करके घर में छुपा बैठा है. हंगामा सुनकर घर से निकली युवक की पत्नी अपने पति का बचाव किया. कहा कि मेरा ‘सोना’ ऐसा नहीं है. उसने युवती को झूठी बताते हुए कहा कि उसके पति को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. इस बात को लेकर खूब बवाल हुआ.
मामला झांसी के टोड़ी फतेहपुर इलाके में रेवन गांव का है. बताया जा रहा है कि गोद में बच्चा लिए एक युवती गांव में आई और एक युवक के घर के बाहर धरने पर बैठ गई. लोगों ने पूछा तो बताया कि युवक के साथ उसका काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साल 2022 में युवक ने उसके साथ शादी भी कर ली और फिर कुछ दिनों तक वह युवक के साथ गुरसराय में रही भी, जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया था. युवती का आरोप है कि अभी 15 दिन पहले युवक अपने गांव रेवन जाने की कहकर निकला और वापस नहीं लौटा.
यहां आने पर हुई दूसरी शादी की खबर
इसके बाद वह युवक की खोजबीनकरते उसके घर आई तो पता चला कि उसने एक और शादी कर रखी है. उसने गांव वालों के सामने कहा कि अब तो वह अपने पति को लेकर ही जाएगी. अगर उसका पति उसे नहीं मिला तो वह अपने बच्चे को लेकर यहीं बैठी रहेगी. वहीं, दूसरी तरफ युवक की पत्नी ने इस युवती का खूब विरोध किया. उसने अपने पति पर भरोसा जताते हुए इस युवती को झूठी बताया. कहा कि वह उसके पति को बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
पत्नी बोली- पहले प्रूफ दिखाओ
उसने कहा कि यह महिला जबरन उसके पति को अपना बनाने की कोशिश कर रही है. वह खुद अपनी शादी के बाद डेढ़ साल से पति के साथ है, यदि इनके बीच प्रेम प्रसंग होता तो उसे जरूर पता चलता. उसने युवती ने कहा कि यदि वास्तव में उसके संबंध हैं तो वह प्रूफ दिखाए. कहा कि यदि उसके पति ने कुछ गलत किया है तो वह खुद उसका विरोध करेगी. कहा कि उसके पति गांव में टेंट में ही टेंट का कारोबार करते हैं. वह गांव से बाहर जाते ही नहीं तो इस महिला से कैसे संबंध हो सकते हैं.



