चाची के मर्डर के लिए भतीजे ने दी 5 लाख की सुपारी, हत्या नहीं कर पाया तो चेन छीन कर भागा आरोपी, फिर…
यूपी के उन्नाव में एक शख्स ने अपनी चाची की संपत्ति हड़पने के लिए उसकी हत्या कराने की साजिश रची और एक सुपारी किलर को मर्डर के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दे दी. इसके बाद जब आरोपी महिला की हत्या नहीं कर पाया तो उसकी चेन लूटकर फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को एनकाउंटर में अरेस्ट कर लिया है.
यूपी के उन्नाव में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी चाची की संपत्ति हड़पने के लिए एक सुपारी किलर को हत्या के लिए 5 लाख रुपये की सुपारी दे दी. जब आरोपी महिला की हत्या करने के लिए गया, तब महिला अपनी दुकान पर मौजूद थी और शोर मचाना शुरू कर दिया.
लोगों के जमा होते देख आरोपी, महिला की हत्या नहीं कर पाया और चेन लूटकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सुपारी किलर को अरेस्ट कर लिया. आरोपी के पास एक 315 बोर का तमंचा और लूटी हुई चेन भी बरामद हुई है.
पुलिस ने ये बताया
पुलिस के मुताबिक उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र के बख्तूखेड़ा की रहने वाली 70 साल की शान्ती शनिवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे अपने घर के बाहर दुकान पर मौजूद थी, तभी हेलमेट पहने एक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान पर आया और कुछ सामान खरीदने के बाद उनपर जानलेवा हमला कर दिया. सुपारी किलर जान से मारने के इरादे से महिला का गला दबाने लगा.
इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो आरोपी उनकी सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी भतीजे लकी सिंह और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी.
पुलिस पर की फायरिंग
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू किया. इसी बीच रविवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हिम सिटी के पास आरोपी मौजूद है. इसके बाद अजगैन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम को देखते ही आरोपी ने गोली चला दी. जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की पहचान रायबरेली के रहने वाले राकेश श्रीवास्तव के तौर पर हुई है. उसने बताया कि वो महिला की हत्या के लिए पिछले 5 महीने से रेकी कर रहा था. पुलिस ने बताया कि इस सुपारी किलर पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.