क्या गिरफ्तार होंगी नेहा सिंह राठौर? SC से झटका, FIR रद्द करने की मांग खारिज
सुप्रीम कोर्ट से गायिका नेहा सिंह राठौर को बड़ा झटका लगा है. अदालत ने FIR रद्द करने की याचिका खारिज कर दी है. साथ ही गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी इनकार कर दिया है. उन पर पहलगाम आतंकी हमले के समय आपत्तिजनक पोस्ट देश-विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप है.
उत्तर प्रदेश की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. शीर्ष अदालत ने गायिका के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने से इनकार कर दिया. हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद राठौर ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. उनपर देशद्रोह जैसे गंभीर आरोप हैं.
नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले के समय सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और बीजेपी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए थे. इसके लिए उनपर देश-विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप लगा था. इस मामले में लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था.
कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई थी FIR
नेहा सिंह राठौर के खिलाफ यह एफआईआर राष्ट्रीय कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराई थी. उनका आरोप है कि राठौर ने सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए. जिसे पाकिस्तान में भी शेयर किया गया. नेहा सिंह ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाए. ये एक देश प्रेमी का नहीं, बल्कि देशद्रोही का काम है. नेहा ने शांति व्यवस्था को भंग करने का काम किया.
देशद्रोह का धाराएं गलत तरीके से लगाई गई- वकील
यह एफआईआर प्रधानमंत्री मोदी, बिहार चुनाव और हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दर्ज की गई थी. इसे देश के खिलाफ संयोजित प्रोपेगेंडा करार दिया गया. वहीं, वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने दलील दी कि नेहा पर देशद्रोह जैसी गंभीर धाराएं गलत तरीके से लगाई गई हैं.
नेहा सिंह राठौर की गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ी
हालांकि, नेहा सिंह राठौर ने कोर्ट से पूरी एफआईआर नहीं, केवल कुछ विशेष धाराएं हटाने की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जेके माहेश्वरी और जज विजय बिश्नोई की पीठ उनकी एफआईआर रद्द करने की मांग को ठुकरा दिया. साथ ही गिरफ्तारी पर रोक लगाने से भी मना कर दिया है. यह निर्णय नेहा के लिए बड़ा झटका है. अब उनकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई है.