कहीं उमस, कहीं फुहार… जानें कानपुर, लखनऊ सहित इन जिलों के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश हो रही है तो कुछ जगहों पर भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है. लखनऊ में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है, जबकि मथुरा-वृंदावन में हल्की बारिश हो सकती है. कानपुर में भी छिटपुट बारिश की संभावना है. अयोध्या में इस सप्ताह हल्की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है.

उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश तो कहीं धूप की वजह से उमस और गर्मी बनी हुई है. बात करें राजधानी की तो यहां आज यानी 10 जुलाई को बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं आद्रता अधिकतम 80 और न्यूनतम 60 प्रतिशत बने रहने की संभावना है, जिस वजह से उमस और गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
वहीं मथुरा-वृंदावन में 10 जुलाई को हल्की बारिश की आशंका है. आज यहां का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आद्रता 90 प्रतिशत रह सकती है. आसमान में काले बादलों का साया बना रहेगा, लेकिन तेज बारिश होने की संभावना फिलहाल नहीं जताई गई है. इस छिटपुट बारिश की वजह से यहां पर भी उमस और गर्मी की स्थिति बनी रहने वाली है.
कानपुर और अयोध्या का मौसम
कानपुर में भी आज तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है, जिससे अच्छे मानसून का इंतजार करने वालों का इंतजार और बढ़ सकता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यहां का अधिकत तापमान 34 और न्यूनतम 24 बना रह सकता है. भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज और इस पूरे हफ्ते में हल्की बारिश की संभावना है.
लेकिन, हल्की-हल्की धूप भी देखने को मिल सकती है. यहां पर भी पूरे हफ्ते तेज बारिश के आसार नहीं हैं. आसमान में कहीं-कहीं बादल छाए रह सकते हैं. उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में तेज बारिश की आशंका है. मगर मानसून के सीजन में जैसी बारिश की उम्मीद लोग लगाकर बैठे हैं वैसी बारिश की देखने को नहीं मिल रही है. मानसून की बेरूखी की वजह से किसानों को भी नुकसान हो सकता है.क्योंकि धान की फसल में पानी की आवश्यकता है, ऐसे में हल्की बारिश इसमें कम असर डालेगी.



