बलिया-बनारस समेत 16 जिलों में बारिश, गोरखपुर-लखनऊ में भी बदला मौसम; जानें अपने शहर का हाल

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल के कई जिलों में आज से अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बलिया, बनारस समेत 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं गोरखपुर और लखनऊ में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी आज कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है.

यूपी में बारिश

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में आज मानसून मेहरबान है. बलिया-बनारस से लेकर गाजीपुर, आजमगढ़ और देवरिया-गोरखपुर से लेकर बलरामपुर-महाराजगंज तक आज मौसम बदला बदला सा है. इन सभी जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उधर, राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा-गाजियाबाद और मेरठ से लेकर मुरादाबाद-आगरा तक गर्मी और उमस की वजह से बुरा हाल हो रहा है. हालांकि इन जिलों में भी मंगलवार-बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक मानसून अपनी विदाई की ओर है, लेकिन उससे पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वैसे भी बीते एक हफ्ते से प्रदेश भर में कहीं भी बारिश की कोई गतिविधियां दर्ज नहीं हुई है. अब मौसम विभाग ने ताजा अलर्ट में दावा किया है कि आज से अगले पांच दिनों तक मानसून की बारिश से पूरा उत्तर प्रदेश प्रभावित हो सकता है.

10 जिलों में बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अम्बेडकरनगर और कुशीनगर समेत 16 जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर समेत 10 से अधिक जिलों में बिजली कड़कने और कुछेक स्थानों पर बिजली गिरने का भी खतरा हो सकता है.

पश्चिमी यूपी में कल होगी बारिश

इस बुलेटिन की मानें तो मंगलवान यानी 16 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश हो सकती है. मंगलवार को पश्चिमी यूपी के एक बड़े हिस्से में अच्छी बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछेक स्थानों पर बिजली गिरने की भी आशंका है. जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में जारी बारिश का दौरान बदस्तूर कायम रहेगी. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मानसून ने वापसी शुरू कर दी है. इस बीच पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र के मध्य भारत की ओर बढ़ने लगा है. वहीं बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी की वजह से भी प्रदेश में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं.