लखनऊ-नोएडा में बारिश का अलर्ट, प्रयागराज में गहराया बाढ़ का खतरा… जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में आज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा, कानपुर और लखनऊ में तेज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर पढ़ने की वजह से कई गाव और शहर के इलाके डूब गए हैं.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में उमस वाला मौसम बना हुआ है. इसकी वजह है हल्की बारिश के बाद तेज धूप हो जाना. मौसम विभाग की मानें तो आज ज्यादातर जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं आने वाले तीन दिनों तक फिर से बारिश के आसार कम नजर आ रहे हैं. आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों पर बारिश की संभावना जताई गई है.
बात करें राजधानी लखनऊ के मौसम की तो यहां पर भी आज गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. आज यानी 30 जुलाई को लखनऊ का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. मौसम विभाग की ओर से यहां पर आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं आने वाले तीन दिनों तक बारिश के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
कानपुर में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से आज कानपुर में तेज बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. आज यहां पर अधिकतकम तापमान 30 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस बना रहने की संभावना है. यहां आने वाले 5 दिनों तक फिर बारिश की कोई संभावना नहीं है. यानी 4 अगस्त तक मौसम साफ बना रह सकता है.

नोएडा में भी होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, नोएडा में भी आज बारिश हो सकती है. आसमान में काले घने बादलों का साया देखने को मिल सकता है. आज यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. 30 जुलाई के बाद आने वाले तीन दिनों तक बारिश होने का कोई आसार नहीं है.
वाराणसी में आज के मौसम की बात करें तो यहां पर भी आज बारिश हो सकती है. काशी में आज अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. यहां के कई क्षेत्र बाढ़ की वजह से प्रभावित हैं. गंगा नदी का पानी बीते दिनों से फिर बढ़ गया और अब खतरे के निशान से ज्यादा ऊपर बह रहा है.
गंगा के जलस्तर बढ़ने की वजह से प्रयागराज में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. वहीं निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां के 44 गांवों में पानी भर गया है. शहर के 13 मोहल्ले बाढ़ की वजह से प्रभावित हैं. गंगा के जलस्तर बढ़ने की वजह से यहां के बड़े हनुमान जी मंदिर में फिर से पानी घुस गया है.



