दिन गर्म और रातें ठंडी, UP में क्यों कंफ्यूज कर रहा मौसम? कानपुर में पारा @37
उत्तर प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद का मौसम भ्रामक हो गया है. दिन में तेज गर्मी और रात में मौसम थोड़ा ठंडा हो जा रहा है. कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण है. अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में यही स्थिति बनी रहेगी.
मानसून की विदाई के बाद उत्तर प्रदेश का मौसम कंफ्यूज करने लगा है. दिन में तो गर्मी लगातार बनी हुई है, लेकिन रात के समय हवाओं के प्रभाव से मौसम थोड़ा ठंडा हो जा रहा है. खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के जिलों में रात के समय एक चादर की भी जरूरत पड़ने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसा ही मौसम अगले तीन से पांच दिनों तक रहने वाला है. यह स्थिति बंगाल की खाड़ी में बने निम्नदाब क्षेत्र की वजह से बनी है. तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी उड़ीसा तट के अलावा उत्तरी-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी पर केंद्रित मौसमी गतिविधियों की वजह से पूर्वांचल के कुछ जिलों में आज बूंदाबांदी हो सकती है.
हालांकि प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश के कोई संकेत नहीं हैं. इस समय पूरे प्रदेश में मौसम काफी गर्म है. कानपुर समेत कई शहरों में पारा 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास बनी हुई है. न्यूतनतम तापमान भी 23 डिग्री से ऊपर है. ऐसे हालात में ना तो दिन में चैन मिल रहा और ना ही रातें सुकून वाली हो रही हैं. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र की ताजा बुलेटिन के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक उत्तर प्रदेश में आसमान बिलकुल साफ रहने वाला है. मौसम साफ रहने की वजह से सूर्य की तपिश सीधा धरती पर पड़ेगी. इससे मौसम में तल्खी बनी रहेगी.
कानपुर रहा सबसे गर्म
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को सबसे गर्म शहर कानपुर रहा. मौसम विभाग के मुताबिक यहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. जबकि उरई में तापमान लगभग इतना ही रहा. इसी प्रकार इटावा, हमीरपुर और प्रयागराज में भी अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री से अधिक हो गया. इस प्रकार अधिकतम तापमान बढ़ने की वजह से पूरे प्रदेश में दिन के समय गर्मी का एहसास ज्यादा हुआ. उधर, प्रदेश में इटावा की रातें सबसे ठंडी रहीं. यहां न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि बुलंदशहर 24 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ दूसरे स्थान पर रहा. इसी प्रकार मुजफ्फरनगर में 24.6 और मेरठ में 24.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
नवरात्रि बाद ही दस्तक देगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले छह दिनों तक मौसमी गतिविधियों में कोई खास परिवर्तन नहीं होने वाला. ऐसे में लगभग पूरी नवरात्रि ऐसा ही मौसम बना रहेगा. दिन में गर्मी रहेगी और शाम ढलने के बाद मौसम थोड़ा ठंडा हो जाएगा. हालांकि नवरात्रि के परायण के बाद उम्मीद है कि सर्दी दस्तक दे. ऐसा होने पर दिन का तापमान भी गिरेगा. हालांकि फिलहाल उत्तर प्रदेश के आसमान में कोई मौसम तंत्र सक्रिय नहीं है. जिसकी वजह से अभी किसी तरह का दावा किया जा सके.