कहीं हल्की बारिश तो कहीं होगी रिमझिम बरसात, IMD का अलर्ट; जानें शिवरात्रि पर यूपी में कैसा रहेगा मौसम

आज महाशिवरात्रि पर उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. IMD ने पश्चिमी यूपी में आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 जुलाई से मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है, जिससे अगले छह दिनों तक प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

यूपी में बारिश का अलर्ट (फाइल फोटो) Image Credit: PTI

आज शिवरात्रि है और सभी शिव मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक सुबह से ही शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश में प्रकृति भी अपने देवता को प्रसन्न करने की पूरी कोशिश कर रही है. समूचे उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात से ही कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. भारतीय मौसम विभाग का दावा है कि आज पूरे दिन बूंदाबादी या हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 23 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ मुरादाबाद तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इन जिलों के अलावा आज सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, अमरोहा, रामपुर और बरेली में भी बारिश की पूरी संभावना है. इसी प्रकार बुंदेलखंड में झांसी, ललितपुर, जालौन, से लेकर हमीरपुर, महोबा और बांदा-चित्रकूट तक अच्छी बारिश के संकेत हैं.

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी शुरू हुआ बारिश का दौर

पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आज बलिया-गाजीपुर से लेकर अयोध्या व लखनऊ तक हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. बुधवार की सुबह-सुबह बलिया और गाजीपुर के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हुई है. वहीं आजमगढ़, जौनपुर, फैजाबाद तथा अयोध्या में कहीं फुहारे तो कहीं हल्की बारिश हुई है. मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने के मुताबिक बुधवार यानी 24 जुलाई से मानसून की गतिविधियां एक बार फिर से तेज हो जाएंगी. इसके बाद अगले छह दिनों तक पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.

तीन दिनों में बढ़ गई थी उमस

बीते तीन दिनों में उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी और उमस की चपेट में आ गया था. मंगलवार को ही बलिया-गाजीपुर समेत पूर्वांचल के इलाकों में अधिकतम तापमान बढ़कर 38 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था. वहीं लखनऊ सीतापुर में भी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. जबकि नोएडा गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 35 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया था. यह स्थिति उस समय रही, जब मंगलवार को पूरे प्रदेश में दिन भर बादलों की आवाजाही बनी हुई थी.