दिल दें, OTP नहीं: यूपी पुलिस ने ‘सैयारा’ के जरिए लोगों को किया साइबर फ्रॉड से आगाह

साइबर ठग के झांसे में लोग न फंसे इस लिहाज से यूपी पुलिस की ओर से इस पोस्ट को क्रिएटिव अंदाज में शेयर किया गया है. साइबर अपराधी कई बार जान पहचान बढ़ने के बाद बड़ा स्कैम करके चले जाते हैं. किसी न किसी बहाने से लिंक, ओटीपी आदि चीजों का सहारा लेकर पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं. अगर साइबर ठगी से बचना है तो ऐसी स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. साथ ही cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन भी शिकायद दर्ज करा सकते हैं.

बॉलीवुड की दुनिया की सैयारा इन दिनों देश और दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म सैयारा ने बीते 5 दिनों में ठीक-ठाक कमाई कर ली है और 100 करोड़ के क्लब में शामिल भी हो गई है. सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म के चर्चे इतने ज्यादा हैं कि युवाओं के बीच इसका अलग ही क्रेज दिखाई दे रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस ने युवाओं के इसी क्रेज का इस्तेमाल करते हुए उन्हें आगाह करने वाला एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

यूपी पुलिस ने लिखा है, ‘सैयारा’ से ‘स्कैम ना हो जाये यारा’….‘सैयारा’ को देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं…लेकिन, असली बेहोशी तब होगी, जब ‘I love you’ के बाद ‘OTP भेजो प्लीज़’ आएगा और अकाउंट का बैलेंस ₹0 दिखाएगा. दिल दें, OTP नहीं.

यूजर्स ने किए अलग-अलग कमेंट्स

यूपी पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ यूजर्स इस पोस्ट से आगाह हुए हैं, पोस्ट की तारीफ की है तो वहीं कुछ इसपर चुटकियां भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मैं तो अपने बलमा को भी ओटीपी नहीं देती हूं, तो एक यूजर ने कहा दिल दें ओटीपी नहीं क्या शानदार लाइन है.

कहां ले सकते हैं मदद?

साइबर ठग के झांसे में लोग न फंसे इस लिहाज से यूपी पुलिस की ओर से इस पोस्ट को क्रिएटिव अंदाज में शेयर किया गया है. साइबर अपराधी कई बार जान पहचान बढ़ने के बाद बड़ा स्कैम करके चले जाते हैं. किसी न किसी बहाने से लिंक, ओटीपी आदि चीजों का सहारा लेकर पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं.

अगर साइबर ठगी से बचना है तो ऐसी स्थिति में तुरंत राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके मदद ले सकते हैं. साथ ही cybercrime.gov.in पर ऑनलाइन भी शिकायद दर्ज करा सकते हैं.