‘मैं किसी और से प्यार करता हूं…’ विधवा भाभी से कई बार संबंध बनाने के बाद बोला देवर
हरदोई में भाभी और देवर के रिश्तों का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे लेकर लोगों को यकीन कर पाना मुश्किल है. आरोप है कि महिला के पति की मौत के बाद देवर से उसका अफेयर शुरू हो गया. देवर ने शादी का झांसा देकर उससे कई बार संबंध बनाए. और अब वो शादी करने से इनकार कर रहा है.

कहते हैं कि आजकल किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता. क्योंकि कई बार किसी पर भरोसा करना इस कदर भारी पड़ जाता है, जिसकी किसी ने कल्पना भी न की हो. सबसे ज्यादा कष्ट तो तब होता है जब हमारे अपने ही हमें धोखा दे दें. ऐसा ही एक वाकया यूपी के हरदोई में देखने को मिला है. आरोप है कि यहां एक देवर ने अपनी ही विधवा भाभी को पहले शादी का झांसा दिया और फिर उसने भाभी को भरोसे में लेकर कई बार संबंध बनाए.
इसके बाद जब विधवा भाभी ने उससे शादी करने को कहा तो देवर बोला सॉरी ‘मैं किसी और से प्यार करता हूं…’ इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
महिला ने बताई पूरी कहानी
पूरा मामला टड़ियावां थाना क्षेत्र का है. यहां 6 महीने पहले एक महिला के पति की मौत हो गई थी. इसी बीच विधवा महिला की अपने देवर ने नजदीकियां बढ़ीं. महिला ने बताया कि वो उससे बोला भाभी आप फिक्र मत करो. मैं आपसे शादी करूंगा. आपको भैया की तरह ही प्यार करूंगा. कहते हैं न कि डूबते हुए को अगर तिनके का भी सहारा मिल जाए तो वो उसके लिए काफी अहमियत रखता है. बस यहीं वजह थी कि वो अपने देवर के झांसे में आ गई. इसके बाद फिर जो खेल शुरू हुआ उसकी तो उसने कल्पना भी नहीं की थी.
टालमटोल करता रहा देवर
आरोप है देवर ने भाभी के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन जब देवर का मन अपनी भाभी से भर गया. तो वो उससे मिलने में आनाकानी करने लगा. इसे लेकर महिला को शक हुआ तो उसने देवर पर शादी करने का दबाव बनाया. इसके बाद आरोपी पहले तो टालमटोल करता रहा. लेकिन बाद में सारी सच्चाई बयां कर दी. उसने कहा कि आप मेरा पीछा छोड़ दो. मैं तो पहले से ही किसी और से बेइंतेहां प्यार करता हूं. ये बात सुनके भाभी के पैरों तले जमीन खिसक गई.
दर्ज हुई FIR
महिला ने देवर को समझाने की कोशिश की. जब वो नहीं माना तो उसने मजबूरन आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी बातें सामने आएंगी, उसके आधार विधिक कार्रवाई की जाएगी.



