यूपी में नए साल तक भयंकर ठंड, 5 डिग्री नीचे गिर सकता है पारा, जानें अपने शहर का हाल

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्से में अत्यंत घना कोहरा छाने की आशंका जताई है. कई जिलों में शीत दिवस का भी अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें तो इस दौरान 5 डिग्री तक तापमान गिर सकता है.

यूपी के मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह और रात के साथ-साथ अब दोपहर में भी गलन महसूस हो रही है. फिलहाल, प्रदेश कई जिलों में कोहरे के चलते जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक एक जनवरी तक मौसम की यही स्थिति बनी रहेगी.

इन जिलों कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्से में अत्यंत घना कोहरा छाने की आशंका जताई है. कई जिलों में शीत दिवस का अलर्ट है. मौसम विभाग की मानें तो देवरिया, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, बलरामपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, शाहजहांपुर ,पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. इसका साफ मतलब ये हुआ कि इन जिलों में अत्यंत घना कोहरा रहेगा.

अगले 4 दिन तक भयंकर ठंड

29 दिसंबर को तकरीबन एक दर्जन से अधिक जिलों में विजिबिलिटी शून्य पाई गई. कई जिलों में ओस की बूंदें रिमझिम बारिश का एहसास करा रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक इसी तरह भयंकर ठंड पड़ेगी. इस बीच तापमान में कमी आएगी और हवाओं में गलन बढ़ेगा.

मौसम की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिकबलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, गोंडा, कुशीनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच में शीत दिवस का अलर्ट है.

बाराबंकी रहा सबसे ठंडा जिला

पिछले 24 घंटे के दौरान बारांबकी सबसे ठंडा जिला दर्ज किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री पाया गया. फिर, फतेहपुर में भी 8 डिग्री, बुलंदशहर में 8.5, हरदोई और 8.5 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर पाया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी सबसे गर्म जिला रहा. यहां 23 डिग्री अधिकतम तापमान पाया गया. फिर बांदा में 21.2 और में 18.6 मैक्सिमम टेंपरेचर पाया गया.