छंट गया कोहरा, निकल आई धूप; क्या UP को मिलने वाली है ठंड से राहत… देखें IMD की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश को कड़ाके की ठंड से जल्द राहत मिलने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, अब कोहरा कम होगा और दिन में धूप निकलेगी, जिससे तापमान बढ़ेगा. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी संभव है. नोएडा-गाजियाबाद सहित कई शहरों में ठंड का असर कम होगा. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. इससे यूपी वासियों को बर्फीली हवाओं से छुटकारा मिलेगा.
उत्तर प्रदेश में इस बार सर्दी का मौसम कुछ ज्यादा ही खींच गया. प्रदेश में करीब एक महीने से कड़ाके की ठंड जारी है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने अब इस जानलेवा ठंड से राहत मिलने की उम्मीद जताई है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज पूरे प्रदेश में कोहरा कम रहेगा. शहरी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, वहीं ग्रामीण इलाकों में सुबह शाम हल्का कोहरा हो सकता है. इसी प्रकार प्रदेश भर में आज चटखारेदार धूप निकलने की संभावना है. यह स्थिति रविवार को भी बनी रह सकती है.
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में यूपी वासियों को ठंड से राहत मिल सकती है. आज से कोहरे का कहर भी कम होगा और दिन में धूप भी निकलेगी. इससे दिन और रात का तापमान बढ़ेगा. फिलहाल मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र ने प्रदेश में मौसम का दो दिन का पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें दावा किया गया है कि इन दो दिनों में यूपी के अलग अलग हिस्सों में बूंदाबादी और हल्की बरसात हो सकती है. यह स्थिति एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बनी है.
9 डिग्री तक चढ़ सकता है न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक अभी उत्तर प्रदेश का न्यूनतम तापमान औसतन 7 डिग्री के आसपास है. हालांकि अगले दो दिनों में इसमें दो डिग्री सेल्सियस तक इजाफा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम साफ होने से आज बर्फीली हवाओं से भी राहत मिल सकती है.
नोएडा-गाजियाबाद में हल्का कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा-गाजियाबाद में शनिवार और रविवार को हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. इसकी वजह से प्रदूषण भी बढ़ सकता है. वहीं कोहरे का असर मेरठ-मुरादाबाद से लेकर प्रयागराज-बनारस और अयोध्या-लखनऊ में भी देखने को मिल सकता है. हालांकि दिन चढ़ने के साथ इन सभी शहरों में धूप भी निकलेगी. इससे आज ठंड का असर थोड़ा कम होगा. रविवार को स्थिति में और सुधार होने की संभावना है.
