‘हिंदू कट्टर होता तो वो जिंदा रहता…’, राम मंदिर में नमाज मामले पर बोले हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास
अयोध्या के राम मंदिर में नमाज पढ़े जाने की घटना पर महंत राजू दास ने कड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे दुखद और निंदनीय बताते हुए अयोध्या में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की मांग की. राजू दास ने कहा कि यह घटना हिंदूओं को आहत करने और देश में दंगा भड़काने की मानसिकता का है.
अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शनिवार को नमाज पढ़ने की घटना पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि तीन-चार मुसलमानों के द्वारा राम मंदिर में नमाज पढ़ने की घटना संज्ञान में आया है. यह घटना दुखद और अति निंदनीय है. राजू दास ने साथ ही प्रशासन से अयोध्या में मुसलमानों का एंट्री बैन करने की अपील की है.
महंत राजू दास ने सोशल मीडिया पर अपने बयान को प्रसारित किया है. इसमें उन्होंने कहा कि ये कौन सी मानसिकता वाले लोग हैं, जो अभी भी मन में ये भाव पाले हैं कि राम मंदिर पर नमाज पढें और इस्लाम का स्ट्रक्चर स्थापित हो. बता दें कि, राम मंदिर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में एक युवक ने नमाज पढ़ने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये सौभाग्यशाली है, अगर हिंदू कट्टर होता तो…
हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है और इसे देश में दंगा भड़काने की मानसिकता का परिचायक करार दिया है. उन्होंने अयोध्या में मुसलमानों की एंट्री बैन करने की अपील की. साथ ही कहा, ‘ये सौभाग्यशाली है, अगर हिंदू कट्टर होता तो नमाज पढ़ने के बाद जिंदा रहता. सब मारकर ठोकर-पिटकर ठीक कर देते.’
उन्होंंने कहा कि लेकिन जिस प्रकार से उसने ऐसा दुस्साहस किया, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. राजू दास ने कहा, ‘मुस्लिम अभी भी चाहते हैं देश में दंगा हो, और राम मंदिर जो हिंदूओं के लिए पवित्र स्थान है उसे अपवित्र करें, वहां पर ऐसे कार्य करे जिससे हिंदूओं की आस्था आहत हो जाए.’
युवक राम मंदिर परिसर के गेट D1 से घुसा था
हिरासत में लिया गया युवक मंदिर के दक्षिणी परकोटे क्षेत्र में नमाज पढ़ने की कोशिश कर रहा था, वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने उसे पकड़ा और सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया. युवक की पहचान 50 वर्षिय अहमद शेख के रूप में हुई है. वह जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के गडपोरा का रहने वाला है. युवक ने नमाज पढ़ने से रोके जाने पर नारेबाजी भी की.
जानकारी के मुताबिक, कश्मीरी युवक राम मंदिर परिसर के गेट D1 से घुसा था, उसके साथ तीन लोग थे जिसमें एक महिला बी शामिल थी. घटना के बाद मंदिर परिसर में खुफिया एजेंसी, मंदिर प्रशासन और स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड पर है. युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. राम मंदिर ट्रस्ट ने अभी तक इस मामले पर टिप्पणी नहीं की है.
