लखनऊ: राजभवन गोशाला में तीन गोवंशों की मौत, दवा बनी वजह; लापरवाही पर दो अधिकारी निलंबित

लखनऊ राजभवन के गोशाला में तीन गोवंशों की दुखद मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में एक दवा के कारण मौत की पुष्टि हुई. इस मामले में पशु चिकित्साधिकारी और पशुधन प्रसार अधिकारी को दोषी पाया गया. दोनों को पहले हटाया गया था, लेकिन अब निलंबित कर दिया गया है.

राजभवन गोशाला में तीन गोवंशों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लखनऊ में राजभवन की गोशाला में तीन गोवंशों की दुखद मौत ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. प्रारंभिक जांच में एक दवा के कारण मौत की पुष्टि हुई, जिसके बाद दो अधिकारी को लापरवाही का दोषी पाया गया. शासन स्तर से पशु चिकित्साधिकारी डॉ. उमाकांत जायसवाल और पशुधन प्रसार अधिकारी सौरभ गुप्ता को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.

पिछले महीने राजभवन परिसर में स्थित गोशाला में एक बछिया और दो बछड़ों की मौत हुई थी. तीनों मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराया गया और पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय तकनीकी एवं प्रशासनिक समिति गठित की गई. समिति की रिपोर्ट में दोनों अधिकारियों को गोशाला में गोवंशों की देखभाल और चिकित्सा में लापरवाही का दोषी पाया गया.

गोशाला में नए पशु चिकित्साधिकारी की हुई तैनाती

समिति की रिपोर्ट राजभवन से पशुपालन विभाग को भेजी गई, जिसके आधार पर दोनों अधिकारियों को पहले तत्काल हटाया गया और बाद में शासन स्तर से निलंबित कर दिया गया. पशुपालन निदेशक (रोग नियंत्रण) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी पुष्टि की कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गई. अब गोशाला में नए पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती हो चुकी है.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी- पशुधन मंत्री

पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में सभी गोशालाओं में पर्याप्त चारा, पानी और पशुओं के उपचार की व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी मुख्य पशु चिकित्साधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि सर्दी से पशुओं को कोई नुकसान न पहुंचे, कहीं भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.