एक तरफ शादी का मंडप, दूसरी तरफ भाई का शव., फिर दिल पर पत्थर रखकर परिवार को करना पड़ा ऐसा कि…
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. छोटे भाई की बारात से ठीक पहले बड़े भाई धर्मेंद्र कठेरिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. परिवार ने शादी की रस्मों के चलते बड़े भाई का पोस्टमार्टम रुकवाकर नम आंखों से बारात निकाली. शादी संपन्न होने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसने परिवार की खुशियां मातम में बदल दीं.
उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. एक घर में शादी का माहौल था, तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इसी बीच दूसरे भाई की अचानक मौत हो गई. समय का खेल भी बड़ा अजीब है. रविवार को परिजनों को बड़े भाई का पोस्टमार्टम रुकवाना पड़ा. नम आंखों से किसी तरह बारात निकाली गई. अब बारात लौटने के बाद बड़े भाई का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जूही राखी मंडी निवासी 41 वर्षीय धर्मेंद्र कठेरिया ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे. परिवार में उनकी पत्नी सोनी, तीन बेटियां और एक बेटा है
भाई सुरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को उनकी भांजी गुड़िया की शादी थी. शादी से लौटते समय देर रात हो गई थी. वापसी के दौरान पतरसा नहर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक अनियंत्रित हो गई और धर्मेंद्र खड्ड में गिर पड़े.
मौके पर पहुंची पुलिस
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें आनन-फानन में हैलट अस्पताल ले जाया गया. परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. इलाज के बावजूद रविवार को उनकी मौत हो गई.
पोस्टमार्टम हाउस में रखा था शव
परिजनों का कहना है कि घर में शादी का माहौल था और रविवार को छोटे भाई की बारात निकलनी थी. ऐसे में यदि पोस्टमार्टम कराया जाता, तो शव को घर लाना पड़ता और घर की रौनक पलभर में गम में बदल जाती. इसी वजह से पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर पोस्टमार्टम सोमवार को कराने का अनुरोध किया गया.
भाई सुरेंद्र ने क्या कहा?
भाई सुरेंद्र का कहना है कि इस हादसे में दुल्हन बनी लड़की का क्या दोष. एक तरफ बड़े भाई का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा है और दूसरी तरफ छोटे भाई की बारात जानी है. ऐसी अनहोनी की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. सुरेंद्र ने बताया कि शादी की रस्म किसी तरह पूरी की जाएगी. बारात के घर लौटने के बाद बड़े भाई की अर्थी उठाई जाएगी.
