UP में TET-TGT-PGT EXAM की आ गई नई डेट, UPESSC ने जारी किया कैलेंडर; जानें कब होंगी परीक्षाएं
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने TET, TGT, PGT और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं की नई तिथियां जारी कर दी हैं. मंगलवार की बैठक के बाद जारी कैलेंडर के अनुसार, ये परीक्षाएं 2026 तक आयोजित की जाएंगी. आयोग ने स्पष्ट किया है कि पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करते हुए सभी स्थगित परीक्षाएं अब नए सिरे से कराई जाएंगी.
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में मंगलवार को बड़ी बैठक हुई. इस बैठक में टीईटी, टीजीटी, पीजीटी और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाओं को लेकर फैसले लिए गए. विधिवत चर्चा के बाद इन परीक्षाओं के लिए कैलेंडर जारी किया गया. बैठक की अध्यक्ष आयोग अध्यक्ष डॉ. प्रशांत कुमार ने की. आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सहायक आचार्य, प्रवक्ता (PGT), प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT) और यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) के लिए अलग अलग परीक्षाएं कराई जाएंगी.
इसमें सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) की परीक्षाएं 18 और 19 अप्रैल 2026 को होंगी. इसी प्रकार प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या-02/2022) 9 और 10 मई को, सहायक अध्यापक/टीजीटी (विज्ञापन संख्या- 01/2022) की परीक्षा 3 और 4 जून को कराई जाएंगी. इसी क्रम में यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) का आयोजन 2, 3 और 4 जुलाई को होगा.
पारदर्शी तरीके से होंगी परीक्षाएं
अपने विज्ञापन में आयोग ने साफ कर दिया है कि ये सभी परीक्षाएं संपूर्ण सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित होंगी. इनमें पारदर्शिता और निष्पक्षता पहली प्राथमिकता होगी. आयोग के मुताबिक 16 और 17 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित सहायक आचार्य (विज्ञापन संख्या-51) की परीक्षा को पहले प्रशासनिक कारणों की वजह से स्थगित कर दिया गया था, लेकिन इस परीक्षा के लिए अब नई डेट घोषित कर दी गई है. यह परीक्षा नए सिरे से अप्रैल 2026 में होगी. परीक्षा से संबंधित परीक्षा केंद्र, पाली और प्रवेश पत्र की जानकारी उम्मीदवारों को अलग से बता दिया जाएगा.
21 जनवरी 2022 को हुई थी टेट परीक्षा
जानकारी के मुताबिक इससे पहले यूपी टेट की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को हुई थी. हालांकि पेपर लीक होने की वजह से यह परीक्षा निरस्त हो गई थी. उसके बाद से अब तक यह परीक्षा नहीं हो सकी है. कुछ महीने पहले आयोग ने 29 और 30 जनवरी 2025 को परीक्षा कराने की डेट घोषित की थी, लेकिन एन वक्त पर आयोग की अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पांडेय ने रिजाइन कर दिया था. वहीं अब नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद अब नए सिरे से परीक्षाएं कराई जा रही हैं.