26 महीने और 9 सुसाइड, कानपुर IIT में दूसरी मंजिल से फिर कूद गया एक PHD छात्र; मचा हड़कंप
आईआईटी कानपुर में पीएचडी छात्र रामस्वरुप इशराम ने दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. यह 26 महीने में नौवीं छात्र आत्महत्या है, जिसने परिसर में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने छात्रों में बढ़ते तनाव और डिप्रेशन का संकेत दिया है.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में छात्रों की सुसाइड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. यहां फिर एक पीएचडी छात्र ने कॉलेज की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल से कूद कर जान दे दी है. घटना मंगलवार की दोपहर का है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत छात्र की पहचान रामस्वरुप इशराम (25 वर्ष) के रूप में कराई है. यह छात्र यहां अर्थ साइंस विभाग से पीएचडी कर रहा था. वह आईआईटी कैंपस में ही अपनी पत्नी और तीन साल की बेटी के साथ रहता था.
कानपुर पुलिस के मुताबिक घटना IIT की AA-21, न्यू एसबीआरए बिल्डिंग में दोपहर बाद की है. छात्र किसी बहाने से बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर आया और अचानक से नीचे छलांग लगा दी. आनन फानन में उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पहुंची पुलिस ने अस्पताल से ही शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.
राजस्थान का रहने वाला था छात्र
पुलिस के मुताबिक मृत छात्र मूल रूप से राजस्थान के चूरू जिले का रहने वाला था. पुलिस उसकी पत्नी मंजू एवं अन्य परिजनों से पूछताछ कर रही है. मंजू ने बताया कि किसी बात को लेकर रामस्वरुप टेंशन में था और इसकी वजह से वह डिप्रेशन में चला गया था. डीसीपी कासिम आब्दी के मुताबिक फिलहाल पुलिस हर संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक कोई ऐसा ठोस कारण सामने नहीं आया है, जिससे सुसाइड की वजह पता चल सके.
26 महीने में 9 सुसाइड
कानपुर आईआईटी में सुसाइड का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बीते 26 महीने में 9 स्टूडेंट्स सुसाइड कर चुके हैं. आईआईटी कानपुर में बीते 19 दिसंबर 2023 को शोध सहायक डॉ. पल्लवी चिल्का ने सुसाइड किया था. फिर एमटेक छात्र विकास मीणा ने 10 जनवरी 2024 को, पीएचडी छात्रा प्रियंका जायसवाल ने 18 जनवरी 2024 को, छात्र प्रगति 10 अक्टूबर 2024 को, पीएडी स्कॉलर अंकित यादव 10 फरवरी 2025 को, सॉफ्टवेयर डेवलपर दीपक चौधरी 25 अगस्त 2025 को और बीटेक लास्ट ईयर के छात्र धीरज सैनी ने एक अक्टूबर 2025 को सुसाइड किया था. इसी प्रकार जय सिंह मीणा ने 29 दिसंबर, 2025 को सुसाइड कर लिया था.
