‘पुलिस कंप्लेंट की तो बेटी की सांसें बंद कर दूंगा’…लड़का नहीं पसंद आया तो लड़की ने रची खुद के किडनैपिंग की साजिश
गोंडा की इटियाथोक क्षेत्र के खरिया गांव की युवती की हाल ही में शादी तय हुई थी. लेकिन उसे लड़का पसंद नहीं था. ऐसे में शादी से बचने के लिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रचते हुए परिवार को धमकी भरा मैसेज और खून से सनी तस्वीर भेजी, जिसके बाद उसके घरवाले परेशान हो गए.
गोंडा जिले की रहने वाली एक युवती ने खुद के ही अपहरण की झूठी साजिश रच डाली. दरअसल, कुछ दिनों पहले ही युवती की शादी तय की गई थी. लेकिन उसे वह लड़का नहीं पसंद था. ऐसे में शादी से बचने के लिए युवती ने खुद के ही अपहरण की झूठी योजना बना डाला.
युवती अपने घर से स्कूल के लिए निकली और बस में सवार होकर लखनऊ पहुंच गई. लखनऊ पहुंचने के बाद युवती ने चेहरे पर टोमेटो सॉस से खून की छीटें बनाए फिर फोटो क्लिक कर घर वालों को भेज दिया. साथ ही एक धमकी भरा मैसेज भी टाइप कर घरवालों को सेंड कर दिया.
मां ने पुलिस को बेटी के अपहरण की सूचना दी
युवती के मोबाइल आए मैसेज को देखकर घरवाले परेशान हो गए. इसके बाद युवती की मां ने बेटी के अपहरण होने की सूचना पुलिस को दी. मां ने पुलिस को जानकारी दी कि सबीहा इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी 21 साल की बेटी 25 सितंबर सुबह करीब 10:30 बजे सदाशिव चौराहा जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. अब मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज और एक तस्वीर आई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी विनीत जयसवाल ने तुरंत पुलिस की पांच टीमें गठित की और युवती की बरामदगी के लिए प्रयास शुरू कर दिए.
मैसेज में क्या लिखा था?
मैसेज में लिखा था कि मेरा बदला पूरा हो गया, दुश्मनी 20 साल पहले की. समसुद्दीन मैं अपने मोबाइल से मैसेज कर सकता था. लेकिन मैं तुझे तड़पता देखना चाहता हूं. मिलना हो तो बग्गी रोड पर आजा. अगर पुलिस कंप्लेंट की तो उस लड़की की सांस भी बंद कर दूंगा. मैसेज को देखते ही पूरे घर में कोहराम मच गया, जिसके बाद परिवार जनों ने पुलिस थाने का रुख किया.
पुलिस ने क्या बताया
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज रावत ने बताया कि हमारे पास इटियाथोक क्षेत्र के खरिया गांव की युवती के अपहरण होने का मामला आया था. हमने युवती को करनैलगंज से सकुशल बरामद कर लिया है. पूछताछ में युवती ने कहा कि उसे शादी नहीं करनी थी जिसकी वजह से उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची थी.