बंटी-बबली स्टाइल में ठगी, बाराबंकी में मोबाइल व्यापारी को लगाया 1 करोड़ रुपये का चूना
बाराबंकी में तौसीफ नाम के मोबाइल व्यापारी ने एक पति-पत्नी पर स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है. तौसीफ के मुताबिक दंपत्ति उसका पैसा लेकर गोवा चले गए हैं और अब वापस नहीं लौटा रहे हैं.
बाराबंकी में बंटी-बबली जैसा एक मामला सामने आया है. यहां के मयूर विहार में रहने वाले मोबाइल व्यापारी मोहम्मद तौसीफ ने एक पति-पत्नी पर 1 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. तौसीफ ने बताया कि अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कई बार पुलिस और साइबर सेल से की, लेकिन इसके बाद भी उनका मुकदमा नहीं लिखा गया.
तौसीफ ने बताया कि वह शहर के घुसियाने क्षेत्र में लंबे समय से मोबाइल का दुकान चला रहे हैं. इस दौरान अदनान खान नाम का एक शख्स मोबाइल खरीद-बिक्री के बहाने उनसे जुड़ा. बाद में उसकी पत्नी नगीना खान भी उसके साथ दुकान पर आने लगी. इस बीच दोनों पति-पत्नी ने उससे अच्छी दोस्ती कर ली.
स्टॉक मार्केट में निवेश का दिया था लालच
तौसीफ के मुताबिक दोस्ती मजबूत होने पर दोनों पति-पत्नी ने ‘बंटी-बबली’ अंदाज में तौसीफ को स्टॉक मार्केट में निवेश का लालच देते हुए कहा कि 35 हजार लगाने पर रोजाना 500 रुपए का मुनाफा मिलेगा. शुरुआत में कुछ दिन तक रिटर्न मिलने के बाद तौसीफ ने भरोसा कर लाखों रुपए लगाए. रकम धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते पूरे एक करोड़ तक पहुंच गई.
बाराबंकी छोड़ गोवा चले गए दोनो पति-पत्नी
तौसीफ का आरोप है कि इस बीच वह दोनों से लगातार पैसे मांगते रहे. लेकिन दोनों बहाना बनाने लगे. अब अदनान और नगीना खान बाराबंकी छोड़कर गोवा चले गए हैं. फोन पर बात तो करते हैं, लेकिन न पैसे लौटाते हैं और ना ही ठोस जवाब देते हैं.
तौफीक ने पुलिस पर लगाया ये आरोप
तौफीक ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का भी आरोप लगाया. उसके मुताबिक उसने कोतवाली, साइबर सेल, एसपी ऑफिस और सिविल लाइन चौकी हर जगह गुहार लगाई. इस बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं हुई. मई से अब तक वह हर पखवाड़े एसपी ऑफिस जाकर अपना मामला रखते आ रहे हैं. एसपी फोन करके कार्रवाई की स्थिति पूछते भी हैं, लेकिन नतीजा अब तक शून्य है.
घर की हालत हो चुकी है खराब
तौसीफ का कहना है कि घर की हालत बेहद खराब हो चुकी है.पांच लोगों का परिवार है, पुरानी दुकान खाली करनी पड़ी और नई दुकान ज्यादा चल नहीं रही.मार्केट से उठाए गए पैसों को लौटाने का दबाव और धमकियां झेलनी पड़ रही हैं.उनकी जिंदगी भर की कमाई इस ‘बंटी-बबली स्टाइल’ ठगी में डूब गई.