यूपी सरकार की गजब स्कीम, 5 लाख के लोन पर नहीं देना होगा ब्याज, मगर ये है शर्तें

उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत युवाओं को बिजनेस करने के लिए 5 लाख रुपये का तक का लोन देती है. इसके लिए आवेदक ना ब्याज देने की आवश्यकता है ना ही गारंटर लाने की जरूरत. हालांकि, इसके लिए आवेदक को कुछ शर्ते जरूर पूरी करनी होंगी.

यूपी में बिजनेस के लिए मिलता है 5 लाख का लोन Image Credit:

आप बिजनेस करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास उसे शुरू करने के लिए पूंजी की कमी है तो बिल्कुल परेशान होने की जरूरत है. उत्तर प्रदेश सरकार में एक ऐसी योजना है. इस योजना के तहत युवा सरकार से लोन लेकर अपना कारोबार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इस लोन के लिए ब्याज भी नहीं चुकाना पड़ता है.

अगर आप उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं तो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना का लाभ ले सकते हैं. इसमें युवाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए 5 लाख रुपये का का लोन मिलता है वह भी बिना ब्याज. योजना का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 21 से 40 साल के बीच होना चाहिए. इसके लिए आपको 8वीं तक की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत है. साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र आवश्यक है.

कहां करना होगा आवेदन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 5 लाख का लोन लेने के लिए आपको MSME पोर्टल msme.up.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करना होगा. फिर मांगी गई जानकारियों को भरना होगा और लोन के लिए आवेदन करना होगा. इस दौरान आप msme.up.gov.in पर ही आवेदन संख्या, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं.

कौन से बैंक से आपको मिल सकता है ये लोन

लोन के लिए अप्लाई करने के बाद जिला उद्योग प्रोत्‍साहन और उद्यमिता विकास केंद्र पर आपके आवेदन की जांच की जाती है. जांच पूरी होने के लोन के लिए बैंक को फार्म भेजा जाएगा. फिर बैंक से आपका लोन अप्रूव होकर सीधे आपके खाते में 5 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी. इस लोन को नेशनल बैंक, अनुसूचित बैंक, ग्रामीण बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिसूचित सभी वित्तीय संस्‍थाएं देने के लिए पात्र हैं. हालांकि, गुटका, शराब, कैरीबैग, तम्‍बाकू जैसे व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको ये लोन नहीं दिया जाएगा.

गारंटर लाने की आवश्यकता नहीं

लोन की अवधि के दौरान सरकार की तरफ से आपको अनुदान भी मिलेगा. जानकारी के मुताबिक डिजिटल ट्रांजेक्‍शन के दौरान 1 रुपये प्रति ट्रांजेक्‍शन और अधिकतम 2000 रुपये अनुदान हर साल लाभार्थी को दिया जाता है. इस लोन को लेने के लिए आपको किसी को गारंटर बनाने की भी आवश्यकता नहीं होती है. ऐसे में आफको इस लोन को लेने लिए अधिक मशक्कत की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. बैंक आपसे 4 साल में ये लोन रिकवर करता है.

सरकार अलग से देगी 10 प्रतिशत सब्सिडी

अगर आप इस लोन को हासिल करना चाहते हैं तो आपको बैंक को कुछ मार्जिन मनी भी देना होता है. इसके अलावा सरकार भी आपको मार्जिन मनी अतिरिक्त सब्सिडी के तौर पर देती है. अगर आप सामान्य वर्ग से आते हैं तो 5 फीसदी, OBC को 12.5 फीसदी, SC/ST और दिव्‍यांग को 10 फीसदी मार्जिन मनी देना होता है. वहीं , सरकार की तरफ से भी आपको 10 फीसदी मार्जिन मनी यानी 50 हजार रुपये अलग से मुहैयाा कराया जाता है. हालांकि, इसकी एक शर्त यह है कि सरकार की तरफ से मार्जिन मनी सब्सिडी मार्जिन मनी में तभी बदलती है जब आप दो साल तक अपने बिजनेस का सही तरीके से संचालन कर लेते हैं.

आगे चलकर 7.5 लाख या 10 लाख का भी ले सकते हैं लोन

बैंक आपसे 4 साल में ये पैसा रिकवरी करता है. इस दौरान आपको शुरुआत के 6 महीने ईएमआई नहीं देना चाहते हैं तो बैंक की तरफ से इसकी भी मोहलत दी जाती है. अगर आप सही समय से पैसे चुका देते हैं तो आप आगे चलकर 10 लाख का और लोन ले सकते हैं. इसके अलावा अगर आप 7.5 रुपये का लोन लेे हैं तो सरकार उसके ब्याज पर 50 फीसदी का अनुदान भी देती है. इस लोन का रिकवरी 3 साल में अलग-अलग किस्तों में की जाती है.