बरेली हिंसा पर एक्शन जारी, तौकीर रजा के 38 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, SSP ने बनाई SIT
बरेली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा की अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.प्रशासन जल्द तौकीर रजा के 38 दुकानों पर बुलडोजर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बरेली नगर निगम ने भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में मुख्य बाजार के 40 से ज्यादा अवैध दुकानों को सील कर दिया है.
बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ को लेकर हुई हिंसा मामले में पुलिस का एक्शन जारी है. अब तक 56 गिरफ्तारियां हो चुकी है. इसमें तौकीर रजा और नदीम खां के नाम भी शामिल हैं. इस मामले पर यूपी पुलिस बेहद सख्त रवैया अपना रही है और जल्द से जल्द तौकीर रजा और उससे जुड़े लोगों के दुकानों पर बुल्डोजर एक्शन की तैयारी कर रही है.
बरेली नगर निगम ने भारी सुरक्षाबलों की मौजूदगी में मुख्य बाजार के 40 से ज्यादा अवैध दुकानों को सील कर दिया है. इसमें से 38 दुकानें मौलाना तौकीर रजा की बताई जा रही है. बाकि दुकानें उसके सहयोगियों की हैं. इन सभी दुकानों पर जल्द ही बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.
वक्फ की संपत्ति पर तौकीर का अवैध कब्जा
जानकारी के मुताबिक मौलाना तौकीर रजा और उसके सहयोगियों ने वक्फ की संपत्तियों पर भी अवैध कब्जा कर रखा था. उसने और उसके खास सहयोगी डॉ. तौसीफ मुख्य बाजार में स्थित मजार के पीछे वक्फ की संपत्तियों पर 70 अवैध दुकानें बना ली थी. इससे वह हर महीने अवैध तरीके से लाखों की कमाई कर रहा था. हाइकोर्ट में इसपर मुकदमा भी चल रहा है. इसको लेकर नगर निगम ने तौकीर रजा और उसके सहयोगियों नोटिस भी दे चुका है. लेकिन अपने धार्मिक और राजनीतिक रसूख के चलते वह बचता रहा है.
SIT की टीम मामले की करेगी जांच
बरेली हिंसा की गंभीरता को देखते हुए SSP अनुराग आर्य ने SIT का गठन का गठन कर दिया है. SP सिटी के नेतृत्व में गठित इस SIT में 3 सीओ और 14 इंस्पेक्टर शामिल हैं, जो हिंसा की जांच कर पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगे. इसके अलावा पुलिस को तौकीर रजा की अवैध संपत्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
मौलाना तौकीर के खास आदमी के पास मिला था तमंचा
बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में मौलाना तौकीर रजा का खास आदमी नदीम खान भी है. इस शख्स पर नमाज के भीड़ जुटाकर हिंसा भड़काने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक नदीम के पास से एक तमंचा मिला था. उसी ने पुलिस का वायरलेस सेट छीना था.
अपना राजनीतिक रसूख दिखाना चाहता मौलाना तौकीर
पूछताछ में नदीम ने खुलासा कि मौलाना तौकीर रजा अपना राजनीतिक रसूख दिखाने लिए ये साजिश रची. नदीम ने साफ किया कि मौलाना डेढ़ साल से बरेली में अपने दम पर बड़ी भीड़ इकट्ठा नहीं कर पाए थे, इसी वजह से वह परेशान रहते थे. इसी के चलते उन्होंने साजिश रचकर बरेली का माहौल खराब किया.
दो और दिनों तक अतिरिक्त फोर्स की रहेगी तैनाती
बरेली में हुई हिंसा के बाद स्थिति को देखते हु एसएसपी अनुराग आर्य ने जिले दो दिनों तक अतिरिक्त फोर्स की तैनाती रखने की बात कही है. बवाल के बाद शासन बरेली में शासन ने 4 एसपी 14 अडिशनल एसपी 16 सीओ तैनात किए हैं. 10 कम्पनी पीएसी 2 कंपनी आरएएफ और 3000 अन्य जनपदों से आए हुए पुलिसकर्मी भी शहर में तैनात हैं.