मशीन एक काम अनेक, खरीदने पर यूपी सरकार देती है ₹ 75 हजार, ऐसे करें आवेदन

पावर ट्रिलर मशीन के जरिए जुताई बुवाई समेत कई सारे काम कर सकते हैं. सरकार की तरफ से इसकी खरीद पर तकरीबन 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है. इस हिसाब पावर ट्रिलर खरीदने पर 75 हजार रुपये मिलते हैं.

पावर ट्रिलर पर सब्सिडी

किसानों को खेती के काम में आसानी है इसके लिए सरकार की तरफ से आधुनिक यंत्रों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सरकार की तरफ से कई किसानी के यंत्रों पर बंपर सब्सिडी दी जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार भी एकाकृत बागवानी मिशन के जरिए कृषि यंत्रों पर अनुदान देती है. इस योजना के तहत किसानों को पावर ट्रिलर खरीदने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है.

यूपी सरकार ने पावर ट्रिलर खरीदने की कुल लागत डेढ़ लाख रुपये रखी है. इसपर तकरीबन 50 प्रतिशत की सब्सिडी मिलती है. इस हिसाब से सरकार की तरफ से पावर ट्रिलर खरीदने पर 75 हजार रुपये मिलते हैं. पावर ट्रिलर खरीद की शेष राशि आपको अपने पास से लगानी होती है.

कौन बन सकता है इस योजना का पात्र?

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. आपके पास खेती योग्य जमीन हो साथ ही उसके ही दस्तावेज मौजूद हो. किसान की किसान का वार्षिक कमाई 1.5 लाख रुपये या इससे कम होना चाहिए. बैंक अकाउंट और पैन लिंक होना चाहिए.

कहां और कैसे करना होगा आवेदन

अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उद्यान और खास प्रसंस्करण विभाग की वेबसाइट http://dbt.uphorticulture.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इस वेबसाइट के फार्मर कॉर्नर पर जाकर खुद को रजिस्टर कराना होगा. फिर पावर ट्रिलर की सब्सिडी पर क्लिक करना होगा.

फिर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा. इसे भरकर आप सब्मिट कर दें. इसके बाद सरकार की तरफ से आपके आवेदन की सत्यता जांची जाएगी. सब कुछ सही रहने पर सब्सिडी की राशि आपके खाते में भेज दी जाएगी. आप ऑफलाइन भी इस सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको यहां जिला उद्यान कार्यालय जाकर फार्म भरकर एक प्रार्थना पत्र जमा करना होगा.

क्या है पावर ट्रिलर

पावर ट्रिलर खेती-किसानी के काम को आसान करता है. इससे आप खेत की जुताई बढ़िया तरीके से हो जाती है. साथ ही बुवाई, रोपाई, कीटनाशकों का छिडक़ाव भी इससे किया जा सकता है. इसके अलावा निराई-गुड़ाई, खेत में पानी पंप करना, फसल की कटाई, फसल की ढुलाई जैसे काम भी इसकी मदद से आसानी से किए जा सकते हैं.