प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था युवक, चोर समझकर गांववालों ने पकड़ा, जबरन कराई शादी
जौनपुर में आशिकी का ऐसा मामला देखने को मिला, जहां प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को दुल्हन के साथ वापस लौटना पड़ा. गांववालों ने पहले उसे चोर समझकर पकड़ लिया, लेकिन जब उन्हें प्रेम- संबंधो की जानकारी हुई तो उन्होंने लड़के की मौके पर शादी करवा दी.

यूपी के जौनपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को चोर समझकर पहले तो गांववालों ने पकड़ लिया. लेकिन बाद में जब उससे पूंछताछ की गई तो पता चला कि छिपकर घर में घुसने वाला ये युवक चोर नहीं बल्कि लड़की का प्रेमी है.
इसके बाद गांव में ही पंचायत बुलाई गई और ये फैसला लिया गया कि दोनों की शादी करा दी जाए. इसके बाद दोनों पक्षों को मौके पर बुलाया गया और गांववालों की मौजूदगी में प्रेमी- प्रेमिका की आपस में शादी करा दी गई.
गांववालों ने बताई पूरी कहानी
पूरा मामला सरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव का है. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात प्रेमी विकास अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था. रात के वक्त वो चुपके से प्रेमिका के घर में दाखिल हो गया, लेकिन इसी बीच गांव के किसी शख्स ने उसे घर में घुसते हुए देख लिया. उसने इस बात की पूरे गांव में खबर कर दी.
लोगों ने समझा कि कोई चोर चोरी करने के मकसद से घर में घुसा है. जिसके बाद पूरे मोहल्ले में शोर मच गया. लोग उसे बाहर निकालने की कवायत में जुट गए. आसपास मौजूद लोगों ने उसे थोड़ी ही देर में पकड़ लिया. इसके बाद जो कुछ हुआ वो बेहद चौंकाने वाला था.
जिसे चोर समझा वो आशिक निकला
पकड़ने के बाद जब उससे पूंछताछ की गई तो पता चला कि ये शख्स चोर नही बल्कि उसी गांव की रहने वाली एक लड़की का प्रेमी है. ये युवक खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव का रहने वाला है. उसने बताया कि वो चोरी करने के मकसद से घर में दाखिल नहीं हुआ था बल्कि अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था. पता चला कि करीब एक साल से दोनों की मुलाकातों का सिलसिला जारी है.
इसके बाद लड़के के घर वालों को बुलाया गया. पंचायत के बाद दोनों परिवारों की सहमति से गांव के ही ब्रह्मबाबा देव स्थान पर उनकी शादी करा दी गई. हालांकि अनोखे अंदाज में होने वाली ये शादी की चर्चा का विषय बनी हुई है.



