योगी सरकार गरीब बेटियों को दे रही ₹20 हजार, शादी के इतने दिन के अंदर करना होगा आवेदन
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में कोई दिक्कत नहीं आए इसके लिए सरकार उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. इसके लिए आप shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर दिए गए सीमा के अंदर इसके आर्थिक मदद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी पहल की है. अब बेटियों की शादी पर 20 हजार रुपये देने का ऐलान योगी सरकार ने किया है. इससे गरीब अभिभावकों पर शादी के समय आने वाले खर्च का बोझ कम होगा. यह सहायता अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) परिवारों को दी जाएगी. इसमें अल्पसंख्यक ओबीसी परिवार शामिल नहीं होंगे.
कैसे करे आवेदन और कैसे होगी मदद
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी लवेश सिसोदिया ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. अभिभावक शादी से 90 दिन पहले या 90 दिन बाद तक इस योजना के लिए shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. सरकार का लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करना है ताकि बेटियों की शादी में कोई दिक्कत न आए. यह राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी.
कौन-कौन ले सकता है योजना का लाभ
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया बेटी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. ये योजना गांव और शहर दोनों के लिये है वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन पाने वाले अभ्यर्थियों को आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है. केवल पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा.
ये डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य
इस योजना का लाभ लेने के लिए बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में होना अनिवार्य है. जिला सहकारी बैंक का खाता मान्य नहीं. आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज पहचान पत्र,आधार कार्ड,बैंक पासबुक,शादी का कार्ड,बेटी की उम्र का प्रमाण पत्र,अभ्यर्थी का फोटो आदि.आवेदन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जायगा.
