यूपी पंचायत इलेक्शन: अब इस तारीख को जारी होगी वोटर लिस्ट; क्या समय पर हो पाएगा चुनाव?

यूपी पंचायत चुनाव के लिए बन रही मतदाता सूची का फाइनल वर्जन अब 6 फरवरी को जारी किया जाएगा.  मतदाता सूची का मसौदा (ड्राफ्ट) भी अब 5 की जगह 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगा. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि मतदाता सूची में देरी होने पर क्या पंचायत चुनाव वक्त पर हो पाएगा.

यूपी पंचायत इलेक्शन

उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को एक और झटका लगा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने का पूरा शेड्यूल बदल दिया है. अब मतदाता सूची का मसौदा (ड्राफ्ट) 23 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होगा. वहीं फाइनल मतदाता सूची 6 फरवरी 2026 तक जारी की जाएगी. पहले फाइनल वोटर लिस्ट 15 जनवरी 2026 तक आने वाली थी.

राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों का कहना है कि जिलों में अधिकारी पंचायत मतदाता सूची के काम में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. डुप्लीकेट नाम अभी तक नहीं हटाए गए हैं. साथ ही नए मतदाताओं के नाम जोड़े जाने में भी देरी हो रही है. ऊपर से विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए चल रहा SIR का काम भी पंचायत सूची पर भारी पड़ रहा है. नतीजा यह हुआ कि आयोग को मजबूरन तारीखें आगे बढ़ानी पड़ीं.

बदलाव के बाग अब क्या है टाइमलाइन

बता दें कि मतदाता सूची का मसौदा (ड्राफ्ट) पहले 5 दिसंबर को पब्लिश किया जाना था. लेकिन अब यह 23 दिसंबर को होगा. दावे-आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 23 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक होगी. दावे-आपत्तियों का समाधान 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक होगा. अंतिम मतदाता सूची 6 फरवरी 2026 (पहले 15 जनवरी 2026 था) को पब्लिश किया जाएगा.

मतदाता सूची तैयार करने में हो रही लापरवाही

आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमने जिलों को बार-बार निर्देश दिए कि पंचायत मतदाता सूची को प्राथमिकता दें, लेकिन ज्यादातर जिलों में अभी भी हजारों डुप्लीकेट एंट्रीज बरकरार हैं. कई जगह तो 18 साल पूरा कर चुके नए मतदाताओं के नाम तक नहीं जोड़े गए हैं.

क्या समय पर हो पाएंगे चुनाव

ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव को ‘लोकतंत्र का सबसे छोटा लेकिन मजबूत स्तंभ’ कहा जाता है. लेकिन मतदाता सूची में देरी से चुनाव कार्यक्रम पर भी असर पड़ेगा. अभी तक पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है. अब मतदाता सूची ही फरवरी में आएगी तो चुनाव मार्च-अप्रैल 2026 से पहले मुश्किल दिख रहे हैं.