यूपी वालों के लिए GOOD NEWS! घर खरीदने का सपना होगा पूरा, RERA ने पास किए 9 प्रोजेक्ट्स
यूपी रेरा ने प्रदेश के 6 जिलों के लिए 2009 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं को मंजूरी दी है. इसमें सबसे ज्यादा तीन परियोजनाएं नोएडा के लिए हैं. फिर 2 लखनऊ के लिए और 1-1 प्रोजेक्ट्स बाराबंकी, प्रयागराज, चंदौली अलीगढ़ के लिए हैं.
यूपी रेरा की तरफ से 6 जिलों में लगभग 2009 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है. इसमें कुल 9 रियल एस्टेट परियोजनाएं हैं. सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट की मंजूरी नोएडा के लिए मिली है. इसके अलावा लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, चंदौली अलीगढ़ में कुछ परियोजनाओं को अनुमति मिली है.
जेवर एयरपोर्ट, यमुना एक्सप्रेसवे निवेशकों की पहली पसंद
रेरा के अध्यक्ष संजय भूसेरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट निवेश राज्य सरकार की पारदर्शी नीतियां प्रशासनिक व्यवस्था बेहतर कानून व्यवस्था और तेज कनेक्टिविटी का परिणाम है. नोएडा में बनने वाले जेवर एयरपोर्ट, यमुना एक्सप्रेसवे निवेशकों की पहली पसंद है.
नोएडा के लिए 3 परियोजनाएं को स्वीकृति
नोएडा के लिए 3 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. इनमें तकरीबन 1 हजार 533 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. लखनऊ में 283.76 करोड़ की 1 परियोजना स्वीकृत हुई है. बाराबंकी में 120.85 करोड़ की 2 परियोजनाएं की अनुमति दी गई गई है. वहीं, प्रयागराज में 11.47 करोड़ और चंदौली में 37.85 करोड़ की 1-1 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. इसके अलावा अलीगढ़ में 17.72 करोड़ की 1 परियोजना स्वीकृत हुई है.
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में होगा इजाफा
संजय भूसरेड्डी के मुताबिक योजनाओं में होने वाले 2009 करोड रुपए का निवेश राज्य की जीडीपी बढ़ोतरी में उल्लेखनीय योगदान देगा इसके साथ ही रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना साथ ही सीमेंट, स्टील,पेंट, टाइल फर्नीचर,विद्युत उपकरण, परिवहन बीमा और वित्तीय सेवाओं जैसे सहायक उद्योगों को भी सकारात्मक बढ़ावा मिलेगा.
इन योजनाओं में 1,586 यूनिट विकसित की जाएंगी
संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इन योजनाओं में 1,586 यूनिट विकसित की जाएंगी. इनमें फ्लैट्स, प्लॉट्स और विला शामिल हैं, परियोजनाएं आवासीय एवं मिश्रित विकास मॉडल पर आधारित हैं. कॉमर्शियल और आवासीय दोनों संरचनाएं शामिल होंगी. यह शहरी और उपनगरीय दोनों क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेंगी.
