यूपी में जल्द होने वाली है 24 हजार शिक्षकों की भर्ती, बस बाकी है ये काम
उत्तर प्रदेश में जल्द ही 24 हजार शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है. लेकिन उससे पहले ई-अधियाचन पोर्टल का लाइव होना बाकी है. इस पोर्टल के लाइव होने के बाद पूरी संभावना है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग नई शिक्षक भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दे.
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का ई-अधियाचन पोर्टल तकरीबन पूरी तरह से तैयार है. इसके लाइव होते ही अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया भी रफ्तार पकड़ने वाली है. यह पोर्टल इसी सप्ताह लाइव किया जा सकता है.
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के जन संपर्क अधिकारी संजय सिंह के मुताबिक एनआईसी और आयोग ने अपनी तरफ से पोर्टल का परीक्षण पूरा कर लिया है. साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी इसका ट्रायल भी कंप्लीट कर लिया है. अब केवल एक परीक्षण बाकी है, जो उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से किया जाना है. अगर इस ट्रायल में सबकुछ ठीक रहा है तो इसकी पृष्टि आयोग की बैठक में की जाएगी. यहां से आम सहमति के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती वैकेंसी निकाल दी जाएगी.
इतने पदों पर निकलेगी भर्ती
जानकारी के मुताबिक इस वैकेंसी के तहत एडेड महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 950 पद, प्रिंसिपल के 100 पद पर भर्तियां होंगी. वहीं, एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य के करीब 1500 और प्रधानाध्यापक के 1000 पदों पर वैकेंसीज निकलेंगी. इकसे अलावा प्रवक्ता (पीजीटी) शिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) और सहायक अध्यापक के 16,100 पद पर वैकेंसीज निकाली जाएंगी. वहीं, संबद्ध प्राइमरी विद्यालयों में सहायक अध्यापक के लगभग 1890 पद पर भी भर्तियां निकलेंगी.
अब तक क्यों नहीं निकली कोई शिक्षक भर्ती
बता दें कि ई-अधियाचन पोर्टल नहीं होने के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद भी नई शिक्षक भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू की सकी थी. अब इस पोर्टल के लाइव होते ही उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से संबंधित भर्तियों के जारी होने की संभालवना काफी हद तक बढ़ गई है.
नोटिफिकेशन आने में लग सकता है वक्त
फिलहाल, भर्तियों को लेकर आयोग की तरफ से कोई संबंधित नियमावली तैयार नहीं है. ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग, एडेड जूनियर हाईस्कूल, अल्पसंख्यक कॉलेज और अटल आवासीय विद्यालयों की भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी होने में अभी और वक्त लग सकता है.